अगर आप अपना बिजनेस करने का मन बना रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. गेल और एचपीसीएल की ज्वाइंट वेंचर कंपनी अवंतिका गैस लिमिटेड ने अपने सीएनजी पंप खोलने का मौका दे रही है. बता दें कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच सीएनजी कारों की डिमांड काफी बढ़ गई है. ऐसे में अवंतिका गैस 5 शहरों में नए सीएनजी पंप खोलने की प्लानिंग कर रही है. इसके लिए कंपनी की तरफ से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. कंपनी ने कहा, सीएनजी की बढ़ती मांग को पूरा करने और सीएनजी की पर्याप्त आधारभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए AGL सीएनजी स्टेशनों को विकसित और सीएनजी स्टेशन डीलरशिप नियुक्त कर रही है.
AGL के मुताबिक, नए सीएनजी स्टेशन मध्य प्रदेश के पांच शहरों में खोलें जाएंगे. इंदौर, उज्जैन, पीथमपुर, महू और ग्वालियर में सीएनजी स्टेशन डीलरशिप के लिे पार्टियों/व्यक्तियों से रूचि की अभिव्यक्ति (EoI) आमंत्रित की जाती है. CNG स्टेशन खोलने के लिए प्लॉट जरूरीCNG स्टेशन खोलने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास प्लॉट होना चाहिए. इसका साइज 400 से 1225 वर्गमीटर तक होना चाहिए. प्लॉट मेन रोड से जुड़ा होना चाहिए. प्लॉट की गहराई 20 मीटर (शहर में) और 35 मीटर (राजमार्ग पर) होनी चाहिए. अगर आपके पास खुद की जमीन नहीं है तो आप जमीन लीज पर भी ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको जमीन मालिक से NOC लेनी जरूरी है. आप परिवार के किसी सदस्य की जमीन भी लीज पर ले सकते हैं. लीज पर ली गई लीज एग्रीमेंट होना जरूरी है. डीलरशिप के लिए भूमि से संबंधित विस्तृत जानकारी के साथ आवदेन पत्र भी देनी होगी. सीएनजी आउटलेट के लिए नियम एवं शर्तें और विभिन्न शपथ पत्रों के प्रारूप एजीएल पॉलिसी और एलएनजी स्टेशनों पर उपलब्ध है और वेबसाइट www.aglonline.net से डाउनलोड किया जा सकता है.
CNG स्टेशन खोलने के लिए कोई खास योग्यता होनी जरूरी नहीं है. आवेदक ने कम से कम 10वीं तक पढ़ाई की हो. साथ ही उसकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. कंपनी की यह शर्त है कि आवेदनकर्ता अवंतिका के किसी कर्मचारी के परिवार का सदस्य न हो.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers