समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने जेएनयू मामले की जांच पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए मोदी सरकार से ईमानदारी से निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है। धर्मेन्द्र यादव का कहना है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह को इस मामले में पार्टी व विचारधारा समेत बाकी चीजों से ऊपर उठकर सही जांच करानी चाहिए। धर्मेन्द्र यादव ने कहा है कि अगर इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी तो कई चौंकाने वाली सच्चाई सामने आएगी। धर्मेन्द्र यादव ने आज इलाहाबाद में कहा कि जेएनयू में जो देश विरोधी नारे लगाए गए वह गलत है। उसका कतई समर्थन नहीं किया जा सकता। लेकिन इस मामले में जांच पूरी ईमानदारी व निष्पक्ष तरीके से होना चाहिए। निष्पक्ष जांच होने से ही इस मामले की सच्चाई सामने आ सकती है। धर्मेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि एबीवीपी व बीजेपी के लोग जेएनयू मामले को बेवजह तूल देकर देश का माहौल ख़राब करना चाहते हैं। ऐसे संगठनों के लोग कभी लव जिहाद तो कभी दूसरे मुद्दों को तूल देकर देश का माहौल बिगाड़ते हैं। इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के सम्मान समारोह में शामिल होने आए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि जेएनयू मामले में हाफ़िज़ सईद की भूमिका को लेकर जो बयान दिया है, उन्हें उससे जुड़े तथ्यों की भी जांच कराकर देश के सामने उसकी सच्चाई पेश करनी चाहिए। उन्होंने यूनिवर्सिटी में अपने विरोध व काले झंडे दिखाए जाने पर नाराज़गी जताई।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers