बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए सुशांत का एक नया वीडियो लेकर आए हैं. इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत एक एंकर के साथ नजर आ रहे हैं जो उनके साथ पूरे दिन का एक टूर करते हुए नजर आती हैं. इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत का बड़ा ही मजकिया अंदाज देखने को मिलता है. ये वीडियो सुशांत की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस की शूटिंग का है जिसे जोधपुर में शूट किया गया है. एक्टर इस वीडियो में अपनी गाड़ी से उतरकर ऑटो की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म की शूटिंग जोधपुर में हुई थी जहां सुशांत के इस फिल्म के सेट को गलियों के अंदर सेट किया गया था. इस खास इंटरव्यू के दौरान एक्टर बताते हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो इतने बड़े एक्टर बन जाएंगे और उनके लिए दर्शकों का इस कदर प्यार देखने को मिलेगा. लेकिन आज जब वो ये सारी चीजे देखते हैं तो खुद को बहुत ही ज्यादा लकी मानते हैं. सुशांत इस वीडियो में बताते हैं कि वो पहले सितारों के पीछे डांस किया करते थे और उनका सपना था कि वो कभी आगे नाचे और उन्हें भी लोग देखें. उनका ये सपना भी अब पूरा हो चुका है. इस वीडियो वो कहते हैं कि पहले पीछे डांस करता था, अब आगे डांस करता हूं और पैसे भी ज्यादा मिलते हैं. इस वीडियो में सुशांत बताते हैं कि वो अपने पास एक छोटा सा बैग रखते हैं, जिनमें वो अपना पूरा सामान लेकर चलना पसंद करते हैं, जिसमें उनके चश्मे और किताबें होती हैं. इस शो में सुशांत खूब सारी मस्ती करते हैं और हस्ते खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून 2020 को अपने घर में मृत पाया गया था. उन्होंने पंखे से लटक कर अपनी जान देदी थी. सुशांत ने ऐसा क्यों किया इसका जवाब किसी के पास नहीं है, कुछ लोग कहते हैं कि वो कई दिनों से परेशान थे. कुछ लोग कहते हैं कि वो डिप्रेशन में थे. उनके निधन के बाद पुलिस ने उनके करीबी कई लोगों को गिरफ्तार किया उनसे जमकर पूछताछ की लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. ये जांच अभी भी चल रही है. देखना होगा इसमें पुलिस को आगे क्या नया सुराग मिलता है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers