बीसीएसई की बहु प्रतीक्षित दसवीं का रिजल्ट आज मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद जारी कर दिया गया। वाराणसी जिले में लगभर 20000 विद्यार्थियों को परिणाम का इंतजार था। रिजल्ट अचानक जारी होने की सूचना के बाद आनन फानन छात्रों ने अपना रिजल्ट देखना शुरू किया तो वहीं विद्यालय भी अपने यहां कि विद्यार्थियों का रिजल्ट जानने को उत्सुक रहे। प्रारंभिक स्तर पर लगभग शत प्रतिशत रिजल्ट जिले में होने की संभावना विद्यालयों ने जताई है। इस बार परीक्षा की जगह कोरोना संक्रमण की वजह से विद्यार्थियों को पिछली कक्षाओं के औसत अंक के आधार पर प्रमोट किया गया है। इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड में 10वीं के रिजल्ट 2021 को छात्र नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से क्लिक करके जांच कर सकते हैं। सीबीएसई द्वारा 10वी बोर्ड रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in 12वीं रिजल्ट 2021 जांचने के लिए लिंक पोर्टल पर भी इसे सक्रिय कर दिया गया है। इससे पूर्व सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक ने शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 को इस बाबत जानकारी दी थी कि सीबीएसई सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2021 अगले सप्ताह जारी करेगा। ऐसे में रिजल्ट इतनी जल्द जारी होगा इसकी उम्मीद छात्रों को भी नहीं थी
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers