यूपीआई के फायदे कई हैं. फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट और शॉपिंग के पेमेंट के अलावा भी यूपीआई की मदद ली जा सकती है. सबसे अच्छी बात ये है कि मोबाइल फोन की मदद से यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं. यह काम कहीं भी और कहीं से कर सकते हैं. किसी दिन कर सकते हैं. यहां तक कि छुट्टी वाले दिन भी यूपीआई का फायदा उठा सकते हैं. क्या आपको पता है कि यूपीआई आईडी की मदद से आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं? कल्पना कर सकते हैं कि यूपीआई आईडी से आईपीओ अप्लाई करने पर निवेशकों को कितनी मदद सकती है.
सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने इसके लिए कुछ खास नियम बनाए हैं. सेबी ने रजिस्टर्ड इनवेस्टर के लिए यह अनिवार्य किया है कि वे रजिस्टर्ड ब्रोकर, डीपी या डिपॉजिटरी पार्टीसिपेंट और आरटी या रजिस्ट्रार एंड ट्रांसफर एजेंट के जरिये यूपीआई के द्वारा ही आईपीओ में निवेश करें. इस नियम से आईपीओ में निवेश का तरीका पहले से ज्यादा पारदर्शी और आसान हो गया है. लोग पहले आईपीओ में एसबीए की मदद से सेल्फ सर्टिफाइड बैंकों से निवेश करते थे. इसके तहत जैसे ही कोई निवेशक आईपीओ का एप्लिकेशन जमा करता है, बैंक उतने रुपये को आईपीओ के लिए ब्लॉक कर देता है. इसके बाद निवेशक को ज्योंहि शेयर मिलते हैं, उसके अकाउंट से पैसे डेबिट हो जाते हैं. लेकिन अब ये काम यूपीआई से भी कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले यूपीआई के बारे में जानना होगा. इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तैयार किया है. यूपीआई के माध्यम से आप किसी भी दो पार्टी के बैंक अकाउंट के बीच पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले यूपीआई आईडी बनानी होगी. यूपीआई आईडी को पेमेंट ऑप्शन के तौर पर इस्तेमाल करते हुए आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह काम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के साथ किया जा सकता है. इसके लिए आपको पहले अपने ब्रोकर को कहना होगा कि आईपीओ एप्लिकेशन यूपीआई आईडी से ही जमा करे.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers