व्हाट्सएप पर जातिगत टिप्पणी से संबंधित स्टेटस को लेकर कौंधियारा के जुगल का पूरा (कठौली कंचनवा) गांव में हुई सोनू यादव की हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। इनमें मुख्य आरोपी उसका भाई, पिता व एक अन्य शामिल हैं। उधर, इस मामले को लेकर सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी शोक जताते हुए सरकार की निंदा की है।घटना तीन दिन पहले सोमवार को हुई थी। जुगल का पूरा गांव के सोनू यादव (23) को पीट-पीटकर मार डाला गया था। उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक वीडियो लगाया था। इस वीडियो में सूबे की विपक्षी पार्टी के एक बड़े नेता और उनकी पत्नी की शादी का हवाला देकर जातिगत टिप्पणी की गई थी। यह स्टेटस पड़ोस के रहने वाले शिशुपाल और प्रीतम सिंह को पसंद नहीं आया। जिसे लेकर कुछ दिनों पहले भी विवाद हुआ था। सोमवार शाम फिर विवाद हुआ जिसके बाद सोनू पर हमला कर दिया गया। लाठी डंडे से जमकर पीटा गया। सिर पर डंडा लगने से वह अधमरा हो गया।जिसकेबाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले में प्रियम व प्रीतम और उनकेपिता शिशुपाल सिंह के अलावा श्याम सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर तनाव को देखते हुए बृहस्पतिवार को लगातार चौथे दिन गांव में पीएसी तैनात रही।उधर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से इस मामले में ट्वीट कर दुख जताया गया। जिसमें उन्होंने लिखा कि युवा अभिव्यक्ति को भाजपा की ओर से कभी संपत्ति जब्त करने का डर दिखाकर धमकाया जा रहा है तो कभी राज्याश्रय प्राप्त दबंगों की ओर से हत्या करके। इलाहाबाद के कौंधियारा में युवक की हत्या घोर निदंनीय है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers