राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में मॉडल-ऐक्ट्रेस गहना वशिष्ठ हॉटशॉट और 4 प्रोड्यूसरों के खिलाफ दर्ज की गई FIR को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल को सौंप दिया गया है. इस FIR में राज कुंद्रा का नाम नहीं है लेकिन एप हॉटशॉट का संचालन कर रही उनकी कंपनी का नाम है. अब इस केस की जांच भी क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल करेगी. जानकारों के मुताबिक ये राज कुंद्रा के लिए बुरी खबर है क्योंकि जिन 4 प्रोड्यूसर के खिलाफ FIR दर्ज हुई है उनमें से 2 राज कुंद्रा की कंपनी के लिए भी काम कर रहे थे.यह केस एक मॉडल ने दर्ज किया है जिन्होंने बताया कि उन्हें एडल्ट कंटेंट वाली फिल्म में काम करने को मजबूर किया गया था. मॉडल ने मुंबई क्राइम ब्रांच को संपर्क किया था और बताया कि उन्हें बड़ी बजट की फिल्म का वादा कर एडल्ट कंटेंट वाली फिल्म में काम करवाया गया था. पूरे मामले को सुन क्राइम ब्रांच ने मॉडल को FIR दर्ज करने को कहा था. चूंकि यह घटना मालवानी क्षेत्र की है इसलिए केस भी मालवानी पुलिस थाने में दर्ज किया गया था. ये केस केस आईपीसी की धारा 392, 393, 420 और 34 के तहत दर्ज किया गया है जिसे आईटी एक्ट की धारा 66, 67 के साथ मिलाकर पढ़ा जाता है. राज कुंद्रा फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं.
माना जा रहा है कि राज कुंद्रा से जुड़े 2 मामले पहले से ही प्रॉपर्टी सेल के पास हैं ऐसे में ये मामला भी उन्हें दिए जाने पर कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में भी राज कुंद्रा से पूछताछ की जा सकती है. चूंकि आरोपियों में से दो प्रोड्यूसर राज कुंद्रा के लिए काम कर रहे थे इसलिए इस केस में भी उनकी भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता. इस मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद कुंद्रा से पूछताछ संभव है.इस केस में गहना वशिष्ठ और हॉटशॉट कंपनी के प्रोड्यूसर्स का नाम है. इस कंपनी के मालिक राज कुंद्रा हैं. पोर्नोग्राफी केस में गहना वशिष्ठ को क्राइम ब्रांच ने पहले ही समन भेजा हुआ है. क्राइम ब्रांच गहना का बयान चाहती है, हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी खराब तबीयत का हवाला देते हुए कहा कि वह गुरुवार या शुक्रवार को आएंगी. इस केस में राज कुंद्रा को कोर्ट ने 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उधर इस FIR के बाद भी गहना वशिष्ठ का बयान सामने आया था.मामला दर्ज होने के बाद गहना वशिष्ठ मीडिया के सामने आईं मैं राज कुंद्रा के समर्थन में बोल रही हूं, इसलिए मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है. मुझे जानबूझकर फंसाया जा रहा है और मुझ पर एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है. गहना ने वीडियो में कहा है कि हर कोई जानना चाहता है कि मेरे ऊपर केस क्यों किए जा रहे हैं, तो मैं बताना चाहती हूं कि मैं लगातार राज कुंद्रा का समर्थन कर रही हूं.जो लोग पहले से गंदगी फैला रहे हैं वो को विक्टिम बन चुके हैं उनके बारे में तो कुछ भी नहीं देखा जा रहा है, बस वो लोग कहते हैं कि राज कुंद्रा उनको एडल्ट इंडस्ट्री में लाए.इससे पहले राज की कंपनी के चार कर्मचारी ही उनके खिलाफ गवाही देने को तैयार हो चुके हैं. उनके साथ पोर्नोग्राफी केस में 11 अन्य आरोपी भी हैं, जिनसे कि पूछताछ जारी है. इन में से एक आरोपी ने तो अभी पिछले दिनों ही कबूल किया है कि वे राज कुंद्रा की कंपनी के लिए न्यूडिटी वाली शॉर्ट फिल्म बनाते थे. इस केस में भी मॉडल ने बताया है कि उन्हें एडल्ट कंटेंट फिल्म बनाने वाली फिल्म में काम करने को मजबूर किया गया था. मॉडल ने खुद ही मुंबई क्राइम ब्रांच से संपर्क किया है और एफआईआर दर्ज करवाई है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers