युद्धग्रस्त अफगानिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार देर रात आई बाढ़ की वजह से अफगानिस्तान के नूरिस्तान प्रांत के कामदीश जिले में 80 से अधिक घर तबाह हो गए हैं. इस बाढ़ की वजह से 150 लोग लापता हो गए हैं. प्रांतीय परिषद के प्रमुख सईदुल्ला नूरिस्तानी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 40 लोगों के शवों को ढूंढ लिया गया है और 150 लोग लापता हो गए हैं.इससे पहले, मई में भी अफगानिस्तान में बाढ़ का कहर देखने को मिला था. उस दौरान हफ्ते भर से हो रही बारिश की वजह से बाढ़ आ गई और इसकी चपेट में आकर 78 लोगों की मौत हो गई. देश के नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने इसकी जानकारी दी. बाढ़ की वजह से कई घर तबाह हो गए और इसकी चपेट में आकर 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. देश की डिजास्टर एजेंसी ने बताया था कि पिछले एक हफ्ते से हुई भारी बारिश की वजह से अफगानिस्तान के 17 प्रांत बुरी तरह प्रभावित हुए. लगातार हो रही बारिश की वजह से जलजमाव भी देखने को मिला था.
बताया गया कि बाढ़ की वजह से लगभग 2600 आवासीय घर आंशिक रूप से या पूरी तरह से नष्ट हो गए और 3,600 जानवर मारे गए. इसके अलावा परिवहन मार्ग और 5000 एकड़ से अधिक कृषि भूमि नष्ट हो गई. अफगानिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मौसम विभाग ने देश के बड़े इलाकों में आंधी, भारी बारिश और अचानक बाढ़ आने की चेतावनी दी थी. अमेरिकी अकाल पूर्व चेतावनी प्रणाली नेटवर्क की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कुछ क्षेत्रों में 3 इंच (76 मिमी) से अधिक बारिश संभव है. यही वजह है कि एक बार फिर बुधवार को तेज बारिश और बाढ़ देखने को मिली.
गर्मियों की बाढ़ अफगानिस्तान के लिए बार-बार खतरा बन रही है. पिछले साल भी इसी तरह की बाढ़ ने 150 से अधिक लोगों की जान ले ली थी और अगस्त में लगभग 500 परिवार विस्थापित हुए थे. संयुक्त राष्ट्र के आपातकालीन सहायता कार्यालय OCHA के अनुसार, देश में 2019 में भीषण बाढ़ आई, जिसमें 10,000 से अधिक घर नष्ट हो गए और लगभग 2 लाख लोग प्रभावित हुए. तालिबान के बढ़ते प्रभाव से बुरी तरह परेशान अफगानिस्तान का साथ अब कुदरत भी नहीं दे रही है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers