आने वाले महीने की पहली तारीख से आपकी सैलरी और ईएमआई से लेकर एटीएम चार्ज तक का नियम बदलने वाला है. 01 अगस्त से इन तीनों बातों से जुड़े नियम में बदलाव को आपको जानना जरूरी है. इसी को देखते हुए आज हम आपको इस बारे में बता रहे हैं ताकि आप समय रहते ही इसके लिए तैयार हो जाएं. तो आइए जानते हैं इनके बारे में.आरबीआई ने ऐलान किया है कि 01 अगस्त 2021 से नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउसेज (NACH) को उपलब्ध करा दिया जाएगा. यह एक बल्क पेमेंट सिस्टम है, जिसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करता है. इसी के जरिए अधिकतर लोगों को डिविडेंड, पेंशन और सैलरी को उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है. इसी सिस्टम के जरिए इलेक्ट्रिसिटी, गैस, टेलीफोन, पानी, लोन्स की ईएमआई, म्यूचुअल फंड्स में निवेश और इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान होता है.आरबीआई ने जून महीने में एटीएम कैश विड्रॉल को लेकर भी एक सर्कुलर जारी किया था. इसमें कहा गया था कि बैंक एटीएम ट्रांजैक्शन के दौरान इंटरचेंज फीस को 15 से बढ़ाकर 17 रुपये कर सकते हैं. यह बढ़ोतरी भी 01 अगस्त से लागू कर दिया जाएगा. इस इंटरचेंज फीस को करीब 9 साल में बढ़ाया गया था. नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए यह फीस 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया गया है. यह इंटरचेंज फीस आपको किसी दूसरे बैंक के एटीएम से ट्रांजैक्शनइंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने ऐलान कर दिया है कि अब डोरस्टेप सर्विसेज के लिए ज्यादा चार्ज लगेगा. अब 01 अगस्त 2021 से प्रत्येक डोरस्टेप सर्विसे के लिए 20 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा. अब तक इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होता था. हालांकि, इस बात की कोई लिमिट नहीं होगी कि डोरस्टेप सर्विस के दौरान ग्राहक कितने ट्रांजैक्शन करे.प्राइवेट सेक्टर का सबसे प्रमुख बैंक यानी आईसीआईसीआई बैंक भी कैश ट्रांजैक्शन, एटीएम इंटरचेंज और चेकबुक की लिमिट्स को रिवाइज कर रहा है. ये चार्जेज 01 अगस्त 2021 से लागू कर दिए जाएंगे. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, रेगुलर सेविंग्स अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को हर महीने 4 मुफ्त ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी. फ्री लिमिट के बाद 150 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन वसूले जाएंगे.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers