इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज के शुरू होने का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है. 4 अगस्त की तारीख करीब है. ये वो तारीख है जिस दिन से इंग्लैंड में मौजूद टीम इंडिया मेजबानों के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में घमासान छिड़ेगा. विराट एंड कंपनी के लिए उससे पहले एक खुशखबरी भी है. अच्छी खबर ये है कि भारत के टेस्ट टीम के उपकप्तान साहेब यानी कि अपने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)इंजरी से उबर चुके हैं. और न सिर्फ उबरे हैं बल्कि उन्होंने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. नॉटिंघम में होने वाले भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट से पहले रहाणे डरहम में टीम की टोली के साथ जीत का अभ्यास करते दिखे.अजिंक्य रहाणे को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी. उनकी बाईं हैमस्ट्रिंग के ऊपरी हिस्से में सूजन थी. इसी वजह से उन्होंने काउंटी इलेवन के खिलाफ पहला अभ्यास मैच भी नहीं खेला था. रहाणे के हैमस्ट्रिंग के सूजन को कम करने के लिए उन्हें इंजेक्शन दिए जा रहे थे. बहरहाल, अब वो ठीक हैं. खबर है कि रहाणे ने फील्डिंग प्रैक्टिस के अलावा नेट्स पर बल्लेबाजी कर भी पसीना बहाया.बेशक मिडिल ऑर्डर के लिए भारत से सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड जा रहे हैं. लेकिन उससे पहले भारत के उपकप्तान का चोट से उबरना टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले बेहतर संकेत है. सूर्यकुमार यादव और उनके साथ पृथ्वी शॉ को नॉटिंघम में होने वाले पहले टेस्ट से पहले हर हाल में इंग्लैंड पहुंचकर टीम को जॉइन करना है. इंग्लैंड पहुंचने पर उन्हें पहले क्वारंटीन में भी रहना होगा.रहाणे वैसे तो अपनी इंजरी से उबर रहे हैं लेकिन अगर वो पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहे तो उस सूरत में केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में मौका मिल सकता है. वहीं मयंक अग्रवाल ओपनिंग में रोहित शर्मा के साथ कमान संभालते दिखेंगे. इसके अलावा गेंदबाजी लाइनअप में मोहम्म्द सिराज को भी पहले टेस्ट में आजमाया ज सकता है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers