बलिया जनपद के रसड़ा कासिमाबाद मार्ग स्थित नगहर ईट भठ्ठे के समीप सोमवार की सांय नकाब पोश बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक्सिस बैंक फ्रेंचाईजी संचालक से कट्टे कट्टे की नोक पर आठ लाख रूपये से भरा बैग लूट कर भाग निकले। सूचना पर पहुची पुलिस ने घेराबंदी कर चेकिंग किया लेकिन बदमाश चकमा देकर भागने में सफल रहे। गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाना के अंवराकोल निवासी आफताब अहमद पाली चट्टी पर एक्सिस बैंक के फ्रेंचाईजी का कार्य करते है वे सोमवार को रसड़ा से 8 लाख रूपये नकद लेकर बाइक से अपने गांव जा रहे थे तभी कासिमाबाद की तरफ से पल्सर पर सवार तीन नकाब पोश बदमाश उन्हें रोक कर 2 बदमाशों ने आफताब अहमद के कनपट्टी पर दोनों तरफ कट्टा सटा दिये। डिग्गी में रखे रूपये से भरा बैग एवम बाइक की चाभी लेकर भाग निकले। बाइक सवार बदमाश तमंचा लहराते हुए कासिमाबाद की ओर भाग निकले। फ्रेंचाइजी संचालक के शोर पर सूचना पर आस पास ग्रामीण इकठा हो गए और उन्होंने 112 नम्बर को सूचना देश मौके पर पुलिस के साथ-साथ प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय अपने पूरे फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस के नाकेबंदी के बावजूद बदमाश भागने में सफल रहे। पुलिस पीड़ित युवक से पुछताक्ष कर आवश्यक आवश्यक कार्रवाई में जूट गई है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers