रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सोमवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. युद्ध नायकों को याद करते हुए सिंह ने ट्वीट कर कहा कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वह भारतीय सेना की अदम्य वीरता और बलिदान को सलाम करता हैं. इसके बाद सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, नौसेना के वाइस चीफ वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार और सीआईएससी वाइस एडमिरल अतुल जैन ने भी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर वीर-जवानों को श्रद्धांजलि दी.वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “करगिल विजय दिवस पर इस युद्ध के सभी वीर सेनानियों का स्मरण करता हूं. आपके अदम्य साहस, वीरता और बलिदान से ही कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा पुनः गर्व से लहराया. देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के आपके समर्पण को कृतज्ञ राष्ट्र नमन करता है.” भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच साल 1999 में कारगिल के पहाड़ों पर जंग हुई थी और बाद में भारत ने कारगिल की पहाड़ियां फिर से अपने कब्जे में ले ली थीं.भारतीय सेना के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय ने भी ट्वीट कर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उन्हें याद किया. उन्होंने लिखा “22वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर, हम अपने शहीद नायकों को याद करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने हमारे राष्ट्र की क्षेत्रीय अखंडता को सुनिश्चित किया. राष्ट्र हमेशा हमारे बहादुरों की वीरता और बलिदान के लिए ऋणी रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा कि उनकी बहादुरी हर दिन देश को प्रेरित करती है.प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “हम उनके बलिदानों को याद करते हैं. हम उनकी वीरता को याद करते हैं. आज कारगिल विजय दिवस पर हम उन सभी को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने हमारे देश की रक्षा करते हुए कारगिल में अपनी जान गंवाई. उनकी बहादुरी हमें हर दिन प्रेरित करती है.”भारतीय सशस्त्र बलों ने 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तान को हराया था. तब से, ऑपरेशन विजय में भाग लेने वाले सैनिकों के गौरव और वीरता को फिर से जगाने के लिए इस दिन को ‘कारगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers