1 अगस्त से एनएसीएच (NACH-National Automated Clearing House) सर्विस 24 घंटे सातों दिन काम करेगी. इससे नौकरी करने वालों को बड़ा फायदा होगा. अब संडे को भी सैलरी खाते में ट्रांसफर की जा सकेगी. आपको बता दें कि एनएसीएच सर्विस को एनपीसीआई चलाता है. इसके जरिए बल्क पेमेंट किए जाते है. जी हां, जैसे सैलरी का भुगतान करना, शेयरधारकों को डिविडेंड देना, ब्याज का भुगतान, पेंशन ट्रांसफर करना. इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी, टेलीफोन, पानी जैसे हर महीने के बिल का भुगतान पर किया जाता है.अगर आसान शब्दों में कहें तो NACH एक ऐसा बैंकिंग सर्विस है. जिसके जरिए कंपनियां और आम आदमी अपनी हर महीने की हर पेमेंट को आसानी से और बिना किसी टेंशन के पूरा कर लेते है.आरबीआई गवर्नर का कहना है कि NACH डीबीटी के एक लोकप्रिय और प्रमुख माध्यम के रूप में उभरा है. बड़ी संख्या में लाभार्थियों को इससे सरकारी सब्सिडी के हस्तांतरण में मदद मिली है. मौजूदा कोरोना संकट के बीच इससे कंपनी और आम आदमी दोनों को मदद मिलेगी. 1 अगस्त, 2021 से ये सर्विस सप्ताह के सभी दिनों में उपलब्ध होगी.क्या होता है NACH- एनएसीएच को नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) कहते है. इसे देश में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) चलाता है. इसके जरिए आमतौर पर बल्क पेमेंट की जाती है.संडे को भी आएगी सैलरी- बैंकिंग सेक्टर से जुड़े जानकार बताते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सिस्टम (ECS) के मुकाबले एनपीसीआई का एनएसीएच काफी बेहतर सिस्टम है. यह ईसीएस का एडवांस वर्जन है. कंपनियां इसका इस्तेमाल डिविडेंड देने के लिए, सैलरी भुगतान के लिए, पेंशन के लिए करती है.वहीं, आम आदमी इसका इस्तेमाल टेलीफोन, बिजली, पानी, लोन की ईएमआई, म्यूचुअल फंड एसआईपी और बीमा प्रीमियम प्रीमियम भुगतान के लिए करते है.बैंकिंग सेक्टर से जुड़े जानकार बताते हैं कि आमतौर पर कंपनियां अब महीने की आखिरी तारीख को सैलरी खाते में ट्रांसफर कर देती है. अगर किसी वजह से छुट्टी है तो एक दिन पहले भुगतान कर दिया जाता है. लेकिन अब NACH की सुविधा 24 घंटे 7 दिन मिलने से सैलरी का भुगतान और आसान हो जाएगा. अब कंपनियां चाहेंगी तो सैलरी भुगतान कभी भी कर सकती है.NPCI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, दो तरह के एनएसीएच मैंडेट होते है. एक एनएसीएच डेबिट होता है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर टेलीफोन बिल भुगतान, म्यूचुअल फंडों में सिप और बिजली बिलों का भुगतान करने के लिए किया जाता है.वहीं, दूसरा एनएसीएच क्रेडिट होता है. एनएसीएच क्रेडिट का इस्तेमाल सैलरी, डिविडेंड देने के लिए किया जाता है.एनएसीएच मैंडेट आपकी ओर से संस्थानों को आपके खाते से पैसे काटने और जमा करने के लिए दी जाने वाले मंजूरी होती है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers