राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को छानबीन में मामले से जुड़ी हर दिन एक नई कड़ी मिली रही है. राज कुंद्रा के कानपुर कनेक्शन और सट्टेबाजी से जुड़ी जानकारी सामने आने के बाद अब एक और अहम खबर सामने आ रही है. क्राइम बराच ने गुरुवार को राज कुंद्रा के ऑफिस में छापेमारी की थी जहां उन्हें एक ख़ुफ़िया अलमारी मिली थी. अब इस ख़ुफ़िया अलमारी से अश्लील फिल्मों की स्क्रिप्ट और अन्य कागजात मिले हैं जो ये साबित कर रहे हैं कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बावजूद भी उनकी कंपनी शूटिंग जारी रखने वाली थी. इस ख़ुफ़िया अलमारी से ऐसी ही एक अश्लील फिल्म की स्क्रिप्ट भी बरामद हुई है. अलमारी से मिले ज्यादातर डॉक्युमेन्ट्स पर शिल्पा शेट्टी के दस्तखत हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मामले में शिल्पा शेट्टी से फिर पूछताछ हो सकती है.मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद भी उनकी कंपनी एडल्ट कंटेंट का प्रोडक्शन करने की योजना बना रही थी. कुंद्रा के घर की एक छुपाई गई आलमारी से हिंदी में एक अश्लील फिल्म की फ्रेश स्क्रिप्ट जब्त की गई है. यह स्क्रिप्ट रोमन और देवनागरी दोनों में लिखी हुई है. इस बात की पूरी आशंका है कि ये कंपनी अभी भी छुपकर इस तरह के कंटेंट का प्रोडक्शन कर रही है. सूत्रों के मुताबिक शिल्पा शेट्टी और गहना वशिष्ठ के हॉटशॉट औ अन्य एप के कंटेंट के पॉर्न नहीं इरॉटिक होने के दावे की छानबीन के लिए जानकारों की मदद ली जा रही है. जल्द ही ये भी साफ़ हो जाएगा कि कंटेंट कानून के मुताबिक किस श्रेणी में आता है.
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक जब्त किए गए बॉक्स में ऐसी फाइलें मिली हैं, जिसमें आर्थिक लेन-देन और मुख्य रूप से क्रिप्टो करेंसी में निवेश के भी सबूत मिले हैं. मिली जानकारी के मुताबिक कुंद्रा ने भी इस छुपी हुई अलमारी की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी जिससे उन पर शक और भी गहरा हो गया है. शिल्पा शेट्टी से इस सप्ताह फिर से पूछताछ की जा सकती है क्योंकि रहस्यमय अलमारी से जब्त किए गए क्रिप्टोकरेंसी के दस्तावेजों पर उनके हस्ताक्षर हैं.वियान इंडस्ट्री के एक कर्मचारी ने शनिवार को मुंबई पुलिस की क्राइम बांच को बताया था कि राज कुंद्रा के ऑफिस की दीवार में एक अच्छी तरह छुपाई हुई रहस्यमय आलमारी है. इसके बाद पोर्नोग्राफी केस में नए सिरे से छापेमारी की गई है. छापेमारी के बाद की गई छानबीन में पुलिस ने वह रहस्यमय आलमारी ढूंढ ली गई थी. छापेमारी के बाद पुलिस ने कहा कि उसने वह आलमारी और कुछ बॉक्स को जब्त कर अपनी कस्टडी में ले लिया है. इसी अलमारी से अश्लील फिल्मों के इस बिजनेस से जुड़े अहम सबूत मिले हैं.छानबीन में ये भी सामने आया है कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मां सुनन्दा सुरेंद्र शेट्टी भी कथित तौर पर सितंबर 2020 तक इस कंपनी में डायरेक्टर के पोस्ट पर थीं. छानबीन के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों ने ये बात कबूल की है, इसकी छानबीन की जा रही है. जांच में सामने आया है कि कुछ महीने पहले तक शिल्पा शेट्टी अपने पति कुंद्रा की कंपनी जेएल स्ट्रीम को प्रमोट कर रही थीं. यही वो कंपनी है जिस पर पोर्नोग्राफिक कंटेंट प्रोड्यूस करने का आरोप लगा है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers