दिल्ली मेट्रो ने रविवार को साफ किया 26 जुलाई से मेट्रो पूरी सीट क्षमता के साथ परिचालित होंगी, लेकिन खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. दिल्ली मेट्रो ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से ये लग रहा है कि मेट्रो 100 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी, जबकि ऐसा नहीं है और मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी.
साथ ही कहा कि सोमवार से इन संशोधित दिशानिर्देशों के साथ भी हर कोच में ज्यादा से ज्यादा 50 यात्रियों की अनुमति होगी. कोरोना से पहले एक कोच में 300 यात्री होते थे. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार से कई चीजों में छूट दी है.
डीडीएमए ने कहा है कि दिल्ली के स्पा भी सोमवार से खुलेंगे. इनमें काम करने वाले कर्मचारियों का कंप्लीट वैक्सीनेशन (टीके की दोनों खुराक) या हर पखवाड़े आरटी-पीसीआर जांच कराया जाना अनिवार्य होगा. इस बार सरकार ने कारोबारी प्रदर्शनियों को भी शुरू करने की इजाज़त दे दी है, लेकिन इनमें केवल कारोबारी मेहमान ही शिरकत कर सकेंगे.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers