अगर आप शाहरुख खान के फैन हैं तो उनकी फिल्म ‘मैं हूं ना’ आपने जरूर देखी होगी. अगर आपको याद है तो इसमें एक सीन आता है, जिसमें एक शख्स ‘सुनील शेट्टी’ पर लिखा हुआ आर्टिकल पढ़ता दिख रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर उसी ‘आर्टिकल’ की तस्वीर वायरल हो गई है. अब आप कहेंगे कि ऐसा क्या हुआ कि भला ये सीन फिर से सुर्खियां बटोर रहा है. असल में माजरा ही कुछ ऐसा है, जिसका सुर्खियों में आना तो बनता था.इस फिल्म के ‘ये फिजाएं’ गीत में फराह खान द्वारा निर्देशित फिल्म के क्रू और कास्ट की जानकारी दी गई है. इसी गीत में 13 सेकंड पर ‘सुनील शेट्टी’ शीर्षक के साथ एक आर्टिकल आता है, जिसमें फिल्म में अन्ना द्वारा निभाए गए कैरेक्टर एक्स मेजर राघवन सिंह दत्ता के बारे में कुछ लिखा गया है. लेकिन आपने कभी सोचा था कि आखिर इस आर्टिकल में ऐसा क्या लिखा है?
फिल्म की रिलीज के 17 साल के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने उसमें एक हिस्सा ऐसा पाया है, जिसे पढ़कर हंसी रोके नहीं रूकेगी. दरअसल, लेख के इस हिस्से में राइटर ने इसे लिखने को लेकर अपनी निराशा जाहिर की है. इस आर्टिकल को रेडिट यूजर ने शेयर किया था. जिसके कैप्शन में लिखा- जरा ‘मैं हूं ना’ के क्रेडिट सॉन्ग, ‘ये फिजाएं’ से इस न्यूजपेपर कटिंग पर एक गौर तो फरमाइए.इसके बाद से ही ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. इस आर्टिकल में लिखा है ‘राघवन एक कुख्यात एंटी-इस्लामिक मिलिटेंट है. मुझे मालूम नहीं कि मैं इसे क्यों ही लिख रहा हूं, क्योंकि कोई भी इसे स्क्रीन पर देखकर पढ़ने में असमर्थ होगा, लेकिन मुझे लगता है कि मेरे पास कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है. मजबूरी में मुझे आर्टिकल टाइप करना पड़ रहा है. मैं यह काम अपने दो मेहनती साथियों विक्रम गुप्ता और वैभव मिश्रा को सौंपने की सोच रहा हूं.’
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers