भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार बेंच स्ट्रेंथ ने सभी को चौंकाया है. इस समय भारत की दो क्रिकेट टीमें अलग-अलग देश के दौरे पर है. विराट कोहली के अगुवाई में एक टीम डरहम में इंग्लैंड के खिलाफ के टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी है. वहीं, शिखर धवन के नेतृत्व में श्रीलंका पहुंची युवा खिलाड़ियों से भरी भारतीय टीम ने वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. अब वो तीन मैचों की टी-20 सीरीज में श्रीलंका से भिड़ेगी. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दावा किया कि चयनकर्ता दो और टीम चुन सकते हैं, जो विश्व में किसी भी टूर्नामेंट को जीत सकती है.
श्रीलंका दौरे पर गई टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. टीम इंडिया की ताकत के बारे में 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि शानदार युवा क्रिकेटरों की संख्या यह सुनिश्चित करता है कि राष्ट्रीय टीम कभी भी किसी बड़े नाम की कमी महसूस ना हो.
बड़ौदा क्रिकेटर ने यहां तक दावा किया कि चयनकर्ता दो और प्रतिस्पर्धी अंतरराष्ट्रीय टीम चुन सकते हैं जो दुनिया में कोई भी टूर्नामेंट जीत सकती है. हालांकि, हार्दिक के लिए श्रीलंका दौरा अब तक कुछ खास नहीं रहा है. हार्दिक ने कहा- “मुख्य टीम में भी, हमारी भूमिकाए बहुत स्पष्ट हैं. जिस तरह की प्रतिभा भारतीय टीम के पास अभी है, मुझे लगता है कि हम दो और टीमों को चुन सकते हैं और दुनिया में कोई भी प्रतियोगिता जीत सकते हैं.”
श्रीलंका दौरे पर अपने फॉर्म को लेकर हार्दिक ज्यादा चिंतित नहीं हैं. उन्होंने इसके बजाय कहा कि वह एक बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए अपनी गलतियों से सीखते हैं.
हार्दिक ने कहा- “मैं समझता हूं एक क्रिकेटर और एक इंसान के तौर पर आपको आगे बढ़ते रहने की जरूरत है. आप गलतियां करते हैं, आप असफल होते हैं, लेकिन मुझे अपनी असफलताओं का जश्न मनाना पसंद है. मुझे अपने बुरे दिनों का जश्न मनाना पसंद है, यह खेल का एक हिस्सा है और यह आपको बहुत कुछ सिखाता है. मैं सौ प्रतिशत फिट हूं, यह सिर्फ खेल के समय के बारे में है. जितना अधिक मैं खेलूंगा, उतना ही मैं बेहतर होता जाऊंगा.
शिखर धवन के नेतृत्व में जब युवाओं से सजी भारतीय टीम श्रीलंका पहुंची थी, तो श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने का था कि सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए दूसरी श्रेणी की भारतीय टीम की मेजबानी करना किसी अपमान से कम नहीं है. इसके बाद इसी टीम ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में पटक दिया.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers