चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के चकिया मोड़ के समीप शुक्रवार सुबह स्कूटी सवार दंपती को तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद डाला। दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं स्कूटी चला रहा पति घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिहार के भभुआ थाना अंतर्गत भरीगावां निवासी सच्चिदानंद सिंह स्कूटी से अपनी पत्नी आरती देवी (56) के साथ वाराणसी के लंका जा रहे थे। वो जैसे ही चकिया मोड़ बाईपास पहुंचे कि पीछे से आ रहे एथेनॉल भरे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। टैंकर की चपेट मे आने से स्कूटी के पीछे बैठी आरती देवी की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही टैंकर सहित चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस टैंकर चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के सेमरा चौराहा के पास ट्रैक्टर की टक्कर से जीप सवार एक युवक मौत हो गई वहीं चालक विजय (40) गंभरी रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर उपजिलाधिकारी लालगंज अमित शुक्ला व प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का नाम कलेक्टर (35) है। वह लालापुर में एक किसान के यहां ठेकेदारी पर श्रमिकों से धान की रोपाई करा रहा था। शुक्रवार को काम के सिलसिले में दिल्ली जाने वाला था। मृतक श्रमिक को दो पुत्र अरुण व करन तथा बेटी आंचल व काजल हैं। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है। सीओ उमाशंकर सिंह का कहना है ट्रैक्टर ट्राली व जीप को कब्जे में ले लिया गया है। इस संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers