उमेश ने भारतीय गेंदबाजों की अगुवाई की और 15 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने जसप्रीत बुमराह (29 रन देकर एक) और मोहम्मद सिराज (32 रन देकर दो) के साथ मिलकर काउंटी एकादश का शीर्ष क्रम झकझोर दिया था. काउंटी एकादश का स्कोर एक समय चार विकेट पर 56 रन था. उमेश ने सलामी बल्लेबाज जैक लिबी (12) को बोल्ड किया जिसके बाद बुमराह ने नए बल्लेबाज राबर्ट येट्स (एक) को आते ही पवेलियन की राह दिखायी. विकेटकीपर केएल राहुल ने उनका कैच लिया. सिराज ने अपने साथी वाशिंगटन सुंदर (एक) को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर उन्हें भारतीय टीम में ऑलराउंडर के स्थान के लिए अपना दावा मजबूत नहीं करने दिया.तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बुधवार को काउंटी एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय एकादश में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत किया. वहीं मेजबान टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद ने शतक जड़कर लंबे अर्से बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी का जश्न मनाया. काउंटी एकादश (काउंटी सलेक्ट इलेवन) ने इस तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत के 311 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 220 रन बनाए. भारत को इस तरह से पहली पारी में 91 रन की बढ़त मिली है. सलामी बल्लेबाज हमीद को बुधवार को ही भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम में चुना गया था. 24 वर्षीय बल्लेबाज ने इसका जश्न 112 रन की पारी खेलकर मनाया. हमीद की 2016 के बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers