श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे का मैदान मारा जा चुका है. कोलंबो की पहली लड़ाई भारत के नाम रही है. धवन के 11 शूरवीरों ने अपने श्रीलंकाई विरोधियों की पहले वनडे में अच्छे से खबर ली. अब कुछ वैसा ही हाल उनका दूसरे वनडे में भी करने का है ताकि 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ली जा सके. सीधे शब्दों में कहें तो दूसरे वनडे में जीत से टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा हो जाएगा. इस इरादे को अमलीजामा पहनाने के लिए भारतीय थिंक टैंक के पास बड़ा सवाल प्लेइंग इलेवन को लेकर है.
क्या भारत अपने उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेगा, जिन्होंने पहले वनडे में दम दिखाते हुए जीत का सेहरा पहना था. या फिर जीत वाली टोली में कुछ बदलाव चाहेगा. भारत ने पहला वनडे 7 विकेट से 80 गेंद शेष रहते जीता था. उस मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 263 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने शिखर धवन और इशान किशन के अर्धशतकों के दम पर 36.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था.
अब सवाल है कि टीम बदलेगी क्या? पहले वनडे में कप्तान शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने टीम को जोरदार शुरुआती दिलाई. मतलब ये कि ओपनिंग ऑर्डर में तो कुछ चेंज होने नहीं जा रहा. मिडिल ऑर्डर में मनीष पांडे ने अपनी बल्लेबाजी से थोड़ा निराश जरूर किया लेकिन टीम मैनजमेंट उन्हें एक मौका दे सकती है. इशान किशन ने जो किया वो पूरी दुनिया ने देखा वहीं बल्लेबाजी क्रम में सूर्यकुमार यादव की 20 गेंदों वाली 31 रनों की तेज तर्रार डेब्यू इनिंग भी हर किसी ने देखी. कुल मिलाकर बैटिंग ऑर्डर के बदलने की संभावना कम है.
गेंदबाजी और ऑलराउंडर्स के मोर्चे पर पंड्या ब्रदर्स के खेल चलता रहेगा. उप-कप्तान भुवनेश्वर पहले वनडे की तरह यहां भी टीम की गेंदबाजी लीड करेंगे. कुल-चा यानी कुलदीप और चहल की जोड़ी पहले मैच में जमी है तो जाहिर है उसे मौके मिलेंगे. यानी इन मोर्चों पर भी बदलाव के आसार न के बराबर नजर आ रहे हैं.
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेद्र चहल, दीपक चाहर
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers