सार्वजनिक क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा बैंक SBI, निजी क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank, कोटक महिंद्रा बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक समेत कई बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एकजुट हो गए हैं. इस सभी बैंकों ने मिलकर RBI के उस निर्देश का विरोध किया है जिसके अंतर्गत सेंट्रल बैंक ने RTI के तहत फाइनेंशियल सेंसिटिव डेटा की जानकारी शेयर करने को कहा था.
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने माना कि RTI के तहत निरीक्षण रिपोर्ट का खुलासा किया जा सकता है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 22 जुलाई को होगी. जून में HDFC बैंक और एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में इससे संबंधित याचिका दाखिल की थी. उस दिन सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्व बैंक के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से अंतरिम ऑर्डर जारी करने से मना कर दिया था.
HDFC Bank और SBI ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि वह रिजर्व बैंक के उस आदेश पर स्टे लगाए जिसके तहत उसने बैंकों को यह निर्देश जारी किया है कि RTI एक्ट के तहत फाइनेंशियल सेंसिटिव डेटा को भी शेयर करना होगा. बैंकों का कहना है कि इससे उनका बिजनेस प्रभावित होगा और कस्टमर की जानकारी भी कंप्रोमाइज हो जाएगी.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers