ब्रिटेन (Britain) की धुर दक्षिणपंथी राजनीतिक विश्लेषक केटी हॉपकिन्स को ऑस्ट्रेलिया (Australia) से वापस भेजा जाएगा क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि वह देश के आइसोलेशन नियमों को तोड़ना चाहती हैं. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. हॉपकिन्स एक रियलिटी टेलीविजन कार्यक्रम (Reality TV Show) में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया आई हैं और शूटिंग शुरू होने से पहले सिडनी में 14 दिन के अनिवार्य आइसोलेशन में हैं.
होटल के आइसोलेशन से कोरोना वायरस संक्रमण नहीं फैले इसलिए ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने प्रत्येक सप्ताह देश आने वाले नागरिकों और स्थायी निवासियों की संख्या आधी कर दी है. करीब 34,000 ऑस्ट्रेलियाई देश आने के इच्छुक हैं लेकिन फिलहाल अन्य स्थानों पर रहने को मजबूर हैं. ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े शहरों सिडनी और मेलबर्न में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण महामारी फैलने की आशंका के मद्देनजर लॉकडाउन लगाया गया है.
गृह मंत्री कैरेन एंड्रयूज ने कहा कि हॉपकिन्स ने इंस्टाग्राम पर आइसोलेशन के नियम तोड़ने की अपनी मंशा जाहिर की है इसलिए उन्हें देश से वापस भेजा जाएगा. एंड्रयूज ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकांस्टिंग कॉरपोरेशन (एबीसी) को बताया, ‘यह हैरानी की बात है कि उन्होंने इस तरह की बात कही. उन्हें यहां से जाना होगा. हम जल्द से जल्द उन्हें देश से भेजने की व्यवस्था करेंगे.’
हॉपकिन्स अपने मुस्लिम विरोधी बयानों को लेकर सुर्खियों में रही हैं और उन्होंने महामारी के दौरान लॉकडाउन को ‘मानव इतिहास का सबसे बड़ा छल’ बताया है. हॉपकिन्स ‘बिग ब्रदर वीआईपी’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थीं जिसके निर्माताओं सेवेन नेटवर्क और एंडेमॉल शाइन ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को कहा कि उनके अनुबंध को रद्द कर दिया गया है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर मेलबर्न में बीते शुक्रवार मध्यरात्रि से लॉकडाउन लागू किया गया. शहर में बढ़ रहे कोरोनावायरस के नए मामलों को देखते हुए ये निर्णय लिया गया. ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प (ABC) ने इसकी जानकारी दी है. मेलबर्न (Melbourne) दक्षिण-पश्चिमी राज्य विक्टोरिया की राजधानी है. विक्टोरिया में न्यू साउथ वेल्स राज्य से कुछ संक्रमित मजदूर काम करने आए थे, जिसके बाद संक्रमण बढ़ा है. महामारी की शुरुआत होने के बाद से ये पांचवा लॉकडाउन होने वाला है, जबकि इस साल लगने वाला ये तीसरा लॉकडाउन होगा.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers