उत्तर प्रदेश में लाखों विद्यार्थी 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणामों का इंतजार है। अभी तारीख तय नहीं है, लेकिन यूपी बोर्ड की तैयारी है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाए। इसके लिए जोरों पर तैयारी चल रही है। कोरोना के कारण UP Board 10th 12th की परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं। परीक्षाएं रद्द घोषित करने के साथ ही यूपी बोर्ड ने दोनों कक्षाों के रिजल्ट का फॉर्मूला भी सामने रख दिया था। इसी फॉर्मूले यानि Evaluation Criteria के आधार पर UP Board 10th 12th Result 2021 तैयार किया रहा है जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।
UP Board 12th Result 2021 Evaluation Criteria: यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपीएमएसपी) के तहत पढ़ने वाले कक्षा 12 के छात्रों का मूल्यांकन 50:40:10 के फॉर्मूल से किया जाएगा। यानि कक्षा 10 में प्राप्त अंकों का 50 प्रतिशत, कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों का 40 प्रतिशत और 12वीं कक्षा के प्री-बोर्ड में प्राप्त 10 प्रतिशत अंकों को ध्यान में रखा जाएगा।
UP Board 10th Result 2021 Evaluation Criteria: कक्षा 10 के लिए यूपी बोर्ड ने 50:50 का फॉर्मूला अपनाया है। इसमें कक्षा 9 के अंकों को 50 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा और शेष 50 प्रतिशत कक्षा 10 की प्री-बोर्ड परीक्षा से लिया जाएगा। इसके लिए स्कूलों ने डेटा भेज दिया है और बोर्ड उसी आधार पर मार्कशीट तैयार कर रहा है।इस साल यूपी बोर्ड से कक्षा 10 और 12 की परीक्षा के लिए कुल 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। कुल पंजीकरण में 29,94,312 छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा के लिए और 26,09,501 ने कक्षा 10 की यूपीएमएसपी परीक्षा के लिए आवेदन किया है। कक्षा 10 से बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले 29,94,312 छात्रों में से 29,74,487 छात्र नियमित हैं जबकि 19,825 प्राइवेट है। वहीं 12वीं के 25,17,658 छात्र नियमित और 92,658 प्राइवेट हैं। यूपी बोर्ड परिणाम से असंतुष्ट छात्रों को अपना रिजल्ट सुधारने का मौका देगा। बोर्ड पहले ही कह चुका है कि कोरोना महामारी से हालात सुधरने के बाद परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और छात्र अपनी मर्जी के विषयों की परीक्षा देकर रिजल्ट में सुधार करवा सकते हैं। यूपी बोर्ड इस साल बोर्ड परीक्षा के अभाव में कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणामों के लिए किसी भी मेरिट सूची की घोषणा नहीं करेगा।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers