टीवी 7 इंडिया की खबर का असर एक बार फिर हुआ है कौशाम्बी के ग्रामीणो ने विकास न होने पर वोट न देने का एलान किया था , जिसकी खबर टीवी 7 इंडिया पर दिखाए जाने के बाद कौशाम्बी का प्रशासनिक अमला आज अपने लवलस्कर के साथ ग्रामीणो को मनाने पंहुचा । लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील के साथ उपजिला अधिकारी सिराथू बीआर मिश्रा ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि आदर्श आचार सहिंता के हटते ही गांव का विकास कराया जायेगा। ग्रामीणों को बिजली भी मिलेगी। हालाँकि ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को साफ़ शब्दों में कहा है कि यदि इस बार भी वादा खिलाफी हुई तो वह फिर प्रदर्शन करेंगे और अपने हक़ के लिए किसी भी हद तक जा सकेंगे।
एक के बाद एक वादों से नाराज जिल्लापर गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान क्या किया जिले के अधिकारीयों के कान खड़े हो गए। उपजिलाधिकारी गांव वालों को वोट डालने के लिए मानाने पहुंचे तो उन्हें भी ग्रामीणों ने आड़े हाथो लिया। हालाँकि एक बार फिर ग्रामीण आश्वासन पर मतदान करने को राजी हो गए है लेकिन साफ़ कहा है की वादाखिलाफी हुई तो वह प्रदर्शन करने को फिर से बाध्य होंगे। इतना ही नहीं इस बार उनका प्रदर्शन अपने अधिकारों को पाने के लिए किसी भी स्तर तक पहुँच सकता है। फिलहाल ग्रामीणों के मान जाने पर जिला प्रशासन भले ही रहत की साँस ले रहा हो लेकिन इतना तो तय है कि यदि चुनाव बाद गांव का विकास नहीं हुआ तो ग्रामीण किसी भी हद तक जा सकते है। इससे पहले भी कई बार गांव के लोगों के साथ नेता, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अफसर वादाखिलाफी कर चुके है। देखना यह है कि इस बार ग्रामीणों की धमकी का कितना असर पड़ेगा।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers