EXCLUSIVE REPORT:
संगम नगरी इलाहाबाद के बाशिंदों के लिए 1984 का लोकसभा आम चुनाव कई मायनों में खास रहा है. इस चुनाव में अपने दोस्त राजीव गांधी से दोस्ती निभाने के लिए सुपरस्टार अमिताभ बच्चन विपक्ष के मजबूत नेता हेमवती नंदन बहुगुणा के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद सीट से चुनाव मैदान में कूद पड़े. अमिताभ जब चुनाव प्रचार के लिए संगम नगरी आए तो उनके पहनावे का अंदाज भी जुदा था. अमिताभ आमतौर पर क्रीम कलर का कुर्ता और सफेद पायजामा पहनते थे और साथ में शाल भी रखते थे. अमिताभ प्रशंसकों की भीड़ देखते ही कार से बाहर आ जाते और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते थे.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers