चुनाव के इस मौसम में हर चीज पर सियासी रंग चढ़ रहा है, तो भला फैशन का बाजार इससे अछूता कैसे रह सकता है। युवा वर्ग जहां फ़िल्मी सितारों और क्रिकेटरों को भूलकर नरेंद्र मोदी - राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल के पहनावे की नक़ल कर रहा है, तो वहीं फैशन कारोबारी इन नेताओं की लोकप्रियता को कैश कराने में जुट गए हैं। इलाहाबाद के फैशन बाजार में मोदी- राहुल और केजरीवाल के पहनावे स्पेशल आफर्स के साथ उतारे गए हैं तो साथ ही पहली बार पुतलों को इन नेताओं के मुखौटे और पहनावे के साथ शोरूम्स में सजाकर खरीददारों को लुभाने की कोशिश की जा रही है। चुनावी मैदान की तरह ही फैशन के बाजार में भी नरेंद्र मोदी बाकी दोनों नेताओं से थोडा आगे नजर आ रहे हैं।
ग्लैमर की दुनिया में अब सलमान- शाहरुख़, ऋतिक और धोनी जैसे सितारों के
साथ ही नरेंद्र मोदी- राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल जैसे नेताओं का नाम भी जुड़ गया है। चुनावी मौसम में इन नेताओं की ड्रेसेज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इलाहाबाद के फैशन बाजार में नेताओं के पहनावे के साथ उनके अंदाज में सजाए गए पुतले युवाओं के बीच इन नेताओं की लोकप्रियता को खुद बयां कर रहे हैं। किसी को मोदी का धोती- कुर्ता पसंद आ रहा है तो किसी को राहुल का कुर्ता- पायजामा और किसी को अरविन्द केजरीवाल की शार्ट शर्ट और बेलबाटम स्टाइल से मिलती- जुलती पैंट। कोई अपनी जरूरत के हिसाब से इन नेताओं के पहनावे की नक़ल कर रहा है तो तमाम लोग ऐसे भी हैं जो अपने पसंदीदा नेता की स्टाइल को अपनाना चाहते हैं। मोदी की ड्रेस के साथ एक अदद पगड़ी- मोतियों की माला व गमछा आफर में दिया जा रहा है तो राहुल के कुर्ते- पायजामे के साथ तिरंगा दुपट्टा और केजरीवाल की ड्रेस के साथ आम आदमी पार्टी की टोपी का आफर है। लोगों का मानना है कि अपने पसंदीदा नेता के पहनावे और उनके अंदाज की नक़ल कर वह खुद को उनके ज्यादा करीब पाते हैं।
दरअसल चुनाव के मद्देनजर इलाहाबाद के कारोबारियों ने मोदी - राहुल और केजरीवाल जैसे नेताओं की लोकप्रियता को भुनाने का अनूठा तरीका निकाला है। शायद यह पहला मौका है जब नेताओं के पुतलों को क्रिकेट और फ़िल्म स्टारों के अंदाज में उनके पहनावे के साथ शोरूम्स के बाहर सजाकर खरीददारों को लुभाने की कोशिश की जा रही है। कुछ कारोबारियों ने तो नेताओं की ड्रेस खरींदने वालों को मतदान में हिस्सा लेने पर स्पेशल आफर्स के नाम पर कुछ पैसे वापस करने की स्कीम भी चला रखी हैं। बहरहाल आम तौर पर कारोबारियों के निशाने पर रहने वाले नेता इन दिनों उनका बिजनेस बढ़ाने का जरिया बने हुए हैं। नेताओं के पहनावों की डिमांड ने फैशन कारोबारियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers