सदस्य यॉत्रिक, रेलवे बोर्ड एवं पदेन सचिव भारत सरकार श्री आलोक जौहरी ने इलाहाबाद आगमन पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार एवं सभी प्रमुख विभागाध्यक्षो के साथ बैठक की। बैठक के प्रारम्भ में सदस्य यॉत्रिक श्री आलोक जौहरी का इलाहाबाद आगमन पर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार पुष्प् गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।इस अवसर पर अपने स्वागत सम्बोधन में महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार ने उत्तर मध्य रेलवे में चल रही विभिन्न परियोजनाओं विशेष कर यॉत्रिक एवं भण्डार विभाग से संबंधित विषयों पर जानकारी प्रदान की। बैठक के दौरान अपने सम्बोधन में सदस्य यांत्रिक श्री आलोक जौहरी ने उत्तर मध्य रेलवे के यॉत्रिक एवं भण्डार विभाग से जुड़ी परियोजनाओं एवं कार्यो की गहन समीक्षा की। श्री जौहरी ने उत्तर मध्य रेलवे के भण्डार विभाग के इन्वेन्ट्री परफारमेंस एवं स्क्रैप निस्तारण की प्रगति की समीक्षा करते हुए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा स्क्रैप निसतारण से आय में हुई उल्लेखनीय वृद्वि की सराहना की।इसी क्रम में श्री जौहरी ने उत्तर मध्य रेलवे के यॉत्रिक विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उत्तर मध्य रेलवे में क्रियान्वित की जा रही 3 टर्न की परियोजनाओं- झांसी कारखाने का आधुनिकीकरण, झांसी में निर्माणाधीन मिड लाइफ कोच रिहैबिलीटेशन वर्कशाप एवं सिथौली कारखाना ग्वालियर में नई स्प्रिंग लाइन का निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने निर्माण की गति पर संतोष व्यक्त करते हुए इन्हे 30 जून 2014 तक पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर श्री जौहरी ने उत्तर मध्य रेलवे की उपलब्धियों की सराहना की साथ ही उन्होने जोन में चल रही महत्वपूर्ण परियोजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने की बात कही ताकि उनका शीघ्रता से रेलवे को लाभ मिल सके।इस दौरान यॉत्रिक एवं भण्डार विभाग के विषय में पावरप्वाइंट प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख एवं मुख्य विभागाध्यक्षो के साथ-साथ आगरा एवं इलाहाबाद मंडलो के मंडल रेल प्रबंधक, झांसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक, झांसी कारखाने एवं रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली के मुख्य कारखाना प्रबंधक उपस्थित रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers