REPORT
VIMAL SRIVASTAV
ALLAHABAD
इलाहाबाद की क्राइम ब्रांच और झ़ुसी थाना की पुलिस ने 21 मार्च को जनपद के झ़ुसी थाना इलाके के बहादुर पुर गाव में एक युवती की तेजाब डाल कर की गई हत्या खुलासा कर लिया है पुलिस ने सनसनी खेज हत्या कांड का पर्दा फाश करते हुए कन्नौज के रहने वाले शिवम् नाम के एक व्यक्ति को सर्विलांस के जरिये गिरफ्तार कर उसके पास से तेजाब की खाली बोतल एक मोबाईल सिमकार्ड और मृतक महिला का सिमकार्ड बरामद किया है
इलाहाबाद के झ़ुसी थाना के बहादुर पुर गाव में एक युवती की जाली और सड़ी लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई थी चुकी होली का मौका था इस लिए मौके पर पहूची पुलिस ने आनन फानन में युवती की लाश को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टरम के लिए भेज कर अपनी तफ्तीश में जुट गई थी दरअसल तेजाब से जाली और सड़ी गली हालत में महिला की लाश मिलने के बाद उसके कपडे में लपटा मिला मोबाईल सिमकार्ड को पुलिस ने सविलांस पर लगा कर जब तहकीकात किया तो तो पूरा मामला खुल कर सामने अगया पुलिस वारदात के पीछे आशनाई का मामला बता रही है फ़िलहाल देर से ही सही हमेश से लेटलतीफ में माहिर इलाहाबाद पुलिस ने इस सनसनी खेज वारदात का खुलासा कर हत्यारे को सलाखो के पीछे डाला है वाली सही फ़िलहाल होली के दूसरे ही दिन मिली युवती की को ले कर गाव में तरह तरह की चरचाये गूंज रही थी लेकिन मृतक के पास से मिले सिमकार्ड ने इस हत्या कांड का खुलासा करने में अहम् भूमिका अदा कर हत्यारे के गिरेबान तक पुलिस को पंहुचा दिया है
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers