report monu robin allahabad पिछले दो दिनों से बनारस में घूम घूम का मोदी को चुनौती देने वाली आम आदमी पार्टी की लड़ाई क्या बीजेपी और कांग्रेस से है ?अगर आपको इनमे से कोई एक पार्टी समझ में आये तो गलती आपकी है क्योंकि आप की लड़ाई तो खुद आप के कार्यकर्ताओं से है । क्योंकि जिस तरह का हंगामा आज इलाहाबाद में संजय सिंह की प्रेस कांफ्रेंस में हुआ वैसा हंगामा तकरीबन हर जगह पार्टी के कार्यकर्ता टिकटों को लेकर कर रहे है । पार्टी को समझ में नहीं आ रहा की वो टिकटों को लेकर हो रही इस मारामारी का हल कैसे निकाले । जिस तरह से पार्टी के कार्यकर्ता अपने आला नेताओं के सामने टिकटों को लेकर मारामारी कर रहे है उसको देखकर तो ऐसा लगता है की पार्टी को सबसे बड़ी चुनौती बीजेपी और कांग्रेस से नहीं बल्कि उनके कार्यकर्ताओं से मिलने वाली है ।शहर में संजय सिंह फूलपुर की प्रत्याशी शिमला श्री के समर्थन में जनसमर्थन मांगने के लिए आये थे और जैसे ही वो पत्रकारों से बातचीत करने के लिए रुबरु हुए वैसे ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टिकट में धांधली का आरोप लगाते हुए शोर शराबा करने लगे और ये हंगामा इस कदर बढ़ा की प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने के पहले ही ख़त्म हो गयी । हंगामा कर रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है की वो तो अपने नेता संजय सिंह से अल्पसंख्यकों को टिकटों की दावेदारी को लेकर सवाल पूछने आयी थी लेकर उनसे पार्टी के ही एक गुट ने उनसे धक्का मुक्की की और उनको वहाँ से निकाल दिया गया । वही संजय सिंह का कहना है की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं से कोई ज्यादती नहीं की है और जो टिकट दिए गए है उनमे पूरी तरह पारदर्शिता बरती गयी है ।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers