अलीगढ़ : शराब माफिया ऋषि शर्मा की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने काली कमाई से अर्जित की गई सम्पत्ति का चिन्हांकन भी करा लिया है। एक अनुमान के मुताबिक शासन माफिया की करीब 250 करोड़ की संपत्ति जब्त करेगा। इसमें ऋषि की पत्नी के नाम से खरीदी गई जमीन, फ्लैट भी शामिल हैं। इनके पास शहर के पॉश इलाके समद रोड क्षेत्र में आठ फ्लैट भी हैं। इसके अलावा जिलेभर में कृषि से लेकर आवासीय जमीनें हैं।
शराब कांड के मुख्य आरोपी अनिल चौधरी की 100 करोड़ की संपत्ति के मूल्यांकन के बाद प्रशासन ने ऋषि शर्मा की समत्ति का मूल्यांकन कराया है। ऋषि के बाद जिलेभर में करोड़ों रुपये की सम्पत्ति सामने आई है। जो कि बीते कुछ ही वर्ष में अवैध शराब की काली कमाई से जमा की गई। अब जल्द ही शासन ने इन शराब माफिया पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई होने के बाद सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई करेगा। चंद्रभूषण सिंह, डीएम कहते हैं कि शराब माफिया की संपत्ति का चिन्हांकन कराए जाने के साथ ही मूल्यांकन भी कराया जा रहा है। गैंगेस्टेर की कार्रवाई होने के बाद सभी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
अभी बैंक बैलेंस, गोल्ड, पॉलिसी की डिटेल आना बाकी :
शराब माफिया की 250 करोड़ की सिर्फ वो संपत्ति है, जो प्लॉट, कृषि भूमि, फ्लैट, मकान की शक्ल में है। इसके अलावा अभी बैंक खातों में कितना पैसा जमा है, कितनी पॉलिसी ले रखी हैं, गाडिय़ां कितनी हैं, सोना-चांदी कितना है। इसका रिकॉर्ड भी निकाला जाना बाकी है। यह रिकॉर्ड इस कांड से जुड़े सभी अपराधियों का निकलना बाकी है। इसके लिए आयकर विभाग की मदद ली रही है।
समद रोड के फ्लैटों से भी शराब सप्लाई होने के सुराग :
ऋषि शर्मा के समद रोड से सटे चंदनिया हाउस स्थित ए-वन होम्स में आठ फ्लैट होने की जानकारी प्रशासन को मिली है। सूत्रों के अनुसार इन फ्लैटों में ऋषि के गुर्गे रहते थे और यहां शराब की पैकिंग का भी काम चलता था।
शराब माफिया ऋषि शर्मा के नाम पर दर्ज संपत्ति :
-जवां सिकंदरपुर में 0.092 हेक्टेयर भूमि
-ए वन होम्स चंदनिया हाउस में 02 थ्रीबीचएके फ्लैट
-ए वन होम्स चंदनिया हाउस में 01 फोरबीएचके फ्लैट
-जवां, सिकंदरपुर के तेजपुर में 0.229 हेक्टेयर भूमि
-जवां, सिकंदरपुर के तेजपुर में 0.770 हेक्टेयर भूमि
-जवां, सिकंदरपुर के तेजपुर में 0.539 हेक्टेयर भूमि
-जवां, सिकंदरपुर के सीयरपुर में 0.577 हेक्टेयर भूमि
-जवां, सिकंदरपुर के सीयरपुर में 0.576 हेक्टेयर भूमि
-जवां, सिकंदरपुर के पिलौना में 0.4223 हेक्टेयर भूमि
-जवां, सिकंदरपुर के भोजपुर गढिय़ा में 0.3782 हेक्टेयर भूमि
शराब माफिया की पत्नी पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेनू शर्मा के नाम संपत्ति :
-चंदनिया हाउस में एक फ्लैट 130.13 वर्ग मीटर
-चंदनिया हाउस में 123.09 वर्ग मीटर का प्लॉट
-ए वन होम्स चंदनिया हाउस में 2 बीएचके के 04 फ्लैट
-जवां के सिकंदकपुर में 209 वर्ग मीटर जमीन
-देवसैनी में 130.15 वर्ग मीटर का प्लॉट
-असदपुर क्याम में 334.44 वर्ग मीटर का प्लॉट
-सुमेरा दरियापुर में 0.886 हेक्टेयर भूमि
-तेजपुर में 1377 वर्ग गज जमीन
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers