प्रयागराज। कोरोना महामारी ने बहुत सारे बच्चों के सिर से पिता का साया छीन लिया है। अनाथ बच्चों की पढ़ाई आदि का खर्च उठाने के लिए तमाम लोग आगे आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गंगापार के प्रतिनिधियों ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक व्यवसायी के अनाथ बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया है।
दरअसल, मोहम्मदाबाद बाजार के अध्यक्ष ललित केसरवानी की एक माह पहले कोरोना से मौत हो गई थी। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। व्यवसायी की पत्नी ममता परिवार का खर्च चलाने को लेकर परेशान थीं। मामला गंगापार के कारोबारियों के संज्ञान में आाया तो वे मदद को आगे आए। रविवार को संगठन के वरिष्ठ प्रांतीय महामंत्री रमेश चंद्र अग्रहरि एवं प्रांतीय संयुक्त महामंत्री तथा गंगापार जिलाध्यक्ष आशीष केसरवानी, जिला महामंत्री राजेंद्र केसरवानी आदि व्यापारी नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतक की पत्नी को एक लाख एक हजार रुपये का चेक दिया। व्यापारियों ने कहा कि आगे भी वह बच्चों के लिए मदद करते रहेंगे। इस मौके पर सहसों व्यापार मंडल अध्यक्ष के कमलेश केशरवानी, जिला संगठन मंत्री संजय अग्रहरि, जिला पंचायत सदस्य अशोक केसरवानी, पंकज केसरवानी, राजेश केसरवानी, सोमेश केसरवानी, आनंद केसरवानी, विकास केसरवानी, बबलू केसरवानी, धीरज कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers