प्रयागराज। लॉकडाउन में प्रयागराजवासियों ने कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करके करोड़ों रुपये जुर्माना दिया है। रेंज में अब तक पौने सात करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना पुलिस वसूल चुकी है। ये रकम इतनी है कि इससे पांच अस्तपालों में ऑक्सीजन प्लांट लग सकता है। कोविड-19 का खतरा बढ़ने के बाद मास्क न लगाने पर पहले 100 रुपये जुर्माना शुरू हुआ। महामारी बढ़ी तो जुर्माने की राशि एक हजार रुपये हो गई। इसके बाद भी प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर और प्रतापगढ़ जिलों में लोगों ने इन नियमों को ताक पर रखा और रोज ही लाखों रुपये जुर्माना भरा। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक सिर्फ मास्क न लगाने पर प्रयागराज में ही तीन करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया है। इसी तरह रेंज में कुल साढ़े चार करोड़ रुपये बिना मास्क के जुर्माना लिया गया। वहीं थूकने पर पुलिस ने चार लाख रुपये वसूल किया। इसी तरह यातायात नियमों का पालन न करने पर रेंज की पुलिस ने दो करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया।
इस लॉकडाउन में अब तक पौने सात करोड़ रुपये पुलिस ने जुर्माना वसूला है। इन रुपयों से इस महामारी में कई अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लग जाएगा। बताया जा रहा है कि एक सामान्य ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर 50 लाख रुपये से एक करोड़ का खर्च है। प्लांट के अलावा ट्रांसफार्मर और पाइप लाइन लगाने का बजट भी ज्यादा है। लेकिन फिर भी पौने सात करोड़ रुपयों से कम से कम पांच अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा सकता है। एसआरएन के अधीक्षक डॉ. अजय सक्सेना का कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट का पूरा सेटअप दूसरी कंपनी कर रही है। इसलिए बजट के बारे में बताना मुश्किल है। वहीं प्रयागराज के सीडीओ शिपू गिरि ने बताया कि 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट के लिए एक से डेढ़ करोड़ का खर्च आ सकता है। लेकिन इसमें वैरिएशन बहुत है। इसलिए प्रयागराज में टेंडर खुलने के बाद ही बजट का पता चलेगा।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers