प्रयागराज : कोरोना की तीसरी संभावित लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंकाओं के बीच प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में बच्चों के डॉक्टरों की तैनाती प्रक्रिया तेज कर दी गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) में सीधी भर्ती के तहत 15 प्रकार के कुल 3620 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू किए।
इनमें सर्वाधिक 600 पद पीडियाट्रीशियन (बाल रोग विशेषज्ञ) के हैं। इसके अलावा गायनीकोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, जनरल सर्जन व जनरल फिजिशियन के 590-590 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। सचिव जगदीश के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून और अंतिम रूप से भरे हुए आवेदन पत्र सबमिट करने की आखिरी तारीख 28 जून तय की गई है। इस भर्ती के लिए 21 से 40 वर्ष के एमबीबीएस और संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (एमडी या एमएस) उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भी मांगे आवेदन
रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, ऑफ्थलमोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिशियन, ईएनटी स्पेशियलिस्ट, डर्मेटोलॉजिस्ट, साइकियाट्रिस्ट और फारेंसिक स्पेशियलिस्ट के 75-75 पद पर आवेदन मांगे गए हैं। माइक्रोबायोलॉजिस्ट और पब्लिक हेल्थ स्पेशियलिस्ट के 30-30 पद पर भी भर्ती होगी।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers