REPORT
AJAY KUMAR
KAUSHAMBI
आम तौर पर पिया के लिए हांथो में सजने वाली मेहदी भी अब लोकसभा चुनाव में प्रचार का जरिया बन गई है । कौशाम्बी की भारतीय जनता पार्टी की महिला ब्रिग्रेड ने मोदी के नारो के स्लोगन लिख कर देश में मोदी के हांथो को मजबूत करने की मुहिम चला रही है । मोदी के समर्थक महिलाएं लोगों के घर घर जाकर महिलाओं व युवतियों के हाथों पर मेहँदी लगा रही है | घर घर जाकर मेहँदी लगाने वाली महिलाओं का कहना है कि देश मे हर तरफ महिलाओं की सुरक्षा सवालों के घेरे मे है, ऐसे मे मोदी से एक उम्मीद जागी है कि उनके प्रधानमंत्री बनने से उनके सम्मान व सुरक्षा मे इजाफा जरूर होगा | लोकसभा चुनाव में मोदी को घर घर का लोक प्रिय नेता बनाने के लिए भाजपा ने कौशाम्बी के यह महिला ब्रिग्रेड कड़ी की है । मोदी की यह खास महिला मेहदी ब्रिग्रेड , कौशाम्बी के हर घर में जा कर महिला अधिकारो की रक्षा के लिए मोदी को पीएम बनाने की मांग कर रही है । इस ब्रिग्रेड की महिला महिलाओ को अपनी बात समझाने के बाद घर की महिला के हाथों मे जो मेहँदी लगाई जा रही है उसमे कोई नई डिजायन नहीं बल्कि मोदी का नाम व उनका गुणगान लिखा जा रहा है| घर घर जाकर मेहँदी लगाने वाली इन महिलाओं का कहना है कि मोदी की सरकार बनी तो महंगाई व भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी| देश के ज्वलंत मुद्दों के साथ घर घर मेहँदी लगाने के लिए लोगों के दरवाजे पहुँचने वाली इन महिलाओं का यह भी मानना है कि वह अपने इस अभियान से सोई हुई जनता को जगाने का भी काम कर रही है| मोदी को देश का भविष्य बताने वाली इन महिलाओं का कहना है कि मोदी सरकार आने से चोरी, छिनैती व डकैती जैसी घटनों पर रोक लगाना तय है | इसके अलावा महिलाओं को सुरक्षा भी मिला सकेगी| अपने इन अधिकारों को पाने के लिए ही महिलाए संकल्प लेकर मेहँदी लगाने के लिए घर घर पहुँच रही है| घर घर दरवाजों पर दस्तक देकर मेहँदी लगाने वाली इन मोदी समर्थक महिलाओं को कितनी सफलता मिलेगी ये तो अभी कह पाना मुश्किल है । देखना यह है कि भाजपा कीं यह मोदी महिला मेहदी ब्रिग्रेड की मेहदी कौशाम्बी के भाजपा उम्मीदवार को कितना वोट दिला पाती है ।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers