REPORT
ARIF RAJU
.बनारस में लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी सियासी जंग देखने को मिलेगी । बीजेपी के पी ऍम इन् वेटिंग नरेंद्र मोदी,आप के केजरीवाल और उसके बाद कांग्रेस के सम्भावित उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के बीच होने वाली जंग कौन फ़तेह करेगा ये एक बड़ा सवाल है लेकिन आप पार्टी ने केजरीवाल कि होने वाली रैली में मोदी को प्रयाग से लेकर पूर्वांचल तक घेरने की पूरी तैयारी कर रही है ।कल जहाँ पार्टी के नेता संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को इसकी बारीकियां बताई तो वही अब कार्यकर्ता उसपर अमल करते हुई इसकी तैयारी में जुट गए है । इलाहाबाद में बाकायदा बनारस से लौटे पार्टी के नेता बाकी कार्यकर्ताओं को मोदी को घेरने कि विधिवत ट्रैनिंग दे रहे है तो वही रैली में जाने के लिए लोग कार्यालय में लाइन लगा कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे है ।
.इलाहाबाद के आप पार्टी कार्यालय में मोदी को बनारस में कैसे मात दी जाये इसको लेकर कार्यकर्ता संजय सिंह की दी गयी टिप्स को अमली जामा पहनाने का मंत्र कार्यकर्ताओं को दे रहे है । जो कार्यकर्ता संजय सिंह कि क्लास करके बनारस से लौटे है अब वो उसकी बारीकियां बाकी कार्यकर्ताओं को बता रहे है । इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह उन्होंने दिल्ली में वही कि कंग्रेस की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराया था वैसे ही अब इस बार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शिकस्त दे कर नया इतिहास रचेंगे है । और तो और पच्चीस तारीख को होने वाली केजरीवाल कि वाराणसी रैली के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है और इसके लिए बाकायदा पार्टी कार्यालय में फ़ार्म भी भरवाया जा रहा है । इन कार्यकर्ताओं को रैली में ले जाने के लिए बसों का इंतजाम किया जा रहा है । इस समय पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता लाइन लगाकर बनारस जाने के लिए पार्टी द्वारा जरी किया गया फ़ार्म भर रहा है । आप कार्यकर्त्ता सियासत की बारीकियो को समझ कर अपने मुखिया नीतियो और और उनके मिशन को वाराणसी के जन जन तक पहुचने का प्रयास करने की बात कर है
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers