कानपुर : उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार व शिशु कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कानपुर, लखनऊ और वाराणसी में सबसे ज्यादा कोरोना फैल रहा है। पूरे प्रदेश के सबसे ज्यादा (50 प्रतिशत) कोरोना मरीज यहीं मिल रहे हैं। यह बेहद चिंता का विषय है।
लॉकडाउन लगाने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन नाइट कर्फ्यू को लेकर सख्ती बढ़ाई जाएगी। आज से बिना मास्क के सामान खरीदारी पर रोक लगा दी गई है। साथ ही यदि दुकानदार बिना मास्क के मिले तो उसपर भी कार्रवाई करें।
मास्क पहनने को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को किसी भी तरह की ढील नहीं देने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को सर्किट हाउस में हुई बैठक कहा कि कोरोना मरीजों की जांच के लिए पहले की तरह अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही टेस्टिंग भी तेज करने के निर्देश दिए। सरकार के साथ प्राइवेट अस्पतालों में कोविड वार्ड बनाकर बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी।
ये सभी इंतजाम जल्द ही पूरे कर लिए जाएं। बताया कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि संक्रमण रोकने को लेकर वे अपने स्तर से कदम उठाने के लिए स्वतंत्र हैं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और राज्यमंत्री नीलिमा कटियार सहित सभी प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहे।
60 से ऊपर व 10 वर्ष तक के बच्चों को कार्यक्रम में मनाही
मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि 60 या उससे ऊपर और 10 वर्ष तक के बच्चों को कार्यक्रमों या शादी समारोहों में जाने की मनाही है। इसकी मानीटरिंग के लिए पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया गया है।
आज से नहीं रहेगी वैक्सीन की कमी
चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि पिछले दिनों कुछ वजहों से वैक्सीन की आपूर्ति में अवरोध आ गया था। अब 10 अप्रैल से सभी सेंटरों पर भरपूर वैक्सीन मिलेगी। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से आर्डर जारी कर दिए गए हैं। बताया कि वैक्सीन लगाने की रफ्तार में भी तेजी लाई जाएगी। जिससे कम समय में ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सके।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers