उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों के लिए 17 अप्रैल को प्रस्तावित स्क्रीनिंग परीक्षा 2020 पंचायत चुनाव के मद्देनजर स्थगित कर दी है।
सचिव जगदीश की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार उक्त स्क्रीनिंग परीक्षा की अगली तिथि की सूचना बाद में दी जाएगी। आयोग ने एक फरवरी को अर्थशास्त्र, इतिहास, उर्दू, अंग्रेजी, गृहविज्ञान, जन्तुविज्ञान, दर्शनशास्त्र, भूगोल, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, रसायन विज्ञान, राजनीतिशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, वाणिज्य, शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, संस्कृत, हिन्दी गणित विषय का पाठ्यक्रम अपलोड किया था।
भर्ती के लिए परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ के केंद्रों पर होनी थी। इंटर कॉलेजों को मिले जीव विज्ञान के 10 प्रवक्ता लोक सेवा आयोग ने 2016 17 में विज्ञापित राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता जीव विज्ञान के रिक्त 10 पदों की सीधी भर्ती का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आयोग में 28 मार्च को हुआ था।
विवेक मणि त्रिपाठी, विजय विक्रम सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार मिश्र, यशपाल, जाहिद हुसैन, धनंजय कुमार वर्मा, आशीष कुमार, अखिलेश चन्द निषाद व योगेश प्रताप का चयन हुआ है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers