कौशांबी जिले के पुरमुफ्ती थाना के फ़तेहपुर घाट गाँव का| घर के अंदर जला हुआ बिस्तर हादसे की हकीकत खुद ही बयां कर रहा है| इसी घर के अंदर प्रेमी युगल ने खुद को आग लगाकर जान देने की नाकाम कोशिश किया है| गाँव की एक अधेड़ विधवा महिला का अपने पड़ोस मे रहने वाले युवक से मोहब्बत हो गई| 6 साल से मोहब्बत की पींगे बढ़ा रहे इस प्रेमी युगल को गाँव के लोग ताना देते थे| इसी बात से दुखी होकर दोनों ने होली से ठीक एक दिन पहले खुद को महिला के घर मे कैद कर बिस्तर मे लपेट आग के हवाले कर दिया| घर के अंदर से धुआँ उठता देख लोग दीवार लांघ कर अंदर पहुंचे तो वहाँ का घटना की जानकारी होने पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया| घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछ ताछ किया| पुलिस का भी कहना है कि प्रेमी युगल ने खुद को आग के हवाले किया है| दोनों को इलाहाबाद के एस आर एन अस्पताल मे भर्ती कराया गया है| युवक की माँ ने मामले कि तहरीर पुलिस को दिया है| पुलिस घटना के पीछे की सच्चाई की तहक़ीक़ात कर रही है|
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers