कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बनारस से चुनाव लड़ने के फैसले पर चुटकी लेते हुए कहा है कि डा० मुरली मनोहर जोशी की आह मोदी को वहाँ से चुनाव नहीं जीतने देगी। उन्होंने मांग किया कि मोदी को अब यह एलान भी करना चाहिए कि अब वह बनारस के साथ ही गुजरात की किसी सीट से भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। प्रमोद तिवारी के मुताबिक़ मोदी लहर के दावों में भी जब बीजेपी के सेनापति राजनाथ सिंह गाजियाबाद की सीट से मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए तो बाकी नेताओं की हालत और मोदी लहर की हकीकत को खुद ही समझा जा सकता है। प्रमोद तिवारी का कहना है कि सुरक्षित सीटों से चुनाव लड़कर इज्जत बचाने के फेर में बीजेपी में इन दिनों जबर्दस्त आपसी कलह मची हुई है। मोदी अगर इतने दमदार हैं तो वह अपनी पार्टी के बड़े नेता को हटाकर बनारस से ही क्यों चुनाव लड़ने जा रहे हैं, वह बनारस के नजदीक की गाजीपुर या क्रांतिकारियों की सीट बलिया से भी चुनाव लड़ सकते थे। प्रमोद तिवारी का कहना है कि सूर्य प्रताप शाही जैसे नेताओं ने ही अभी बगावत की है, जबकि आडवाणी और जोशी जैसे बड़े नेता वक्त आने पर मोदी के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाएंगे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers