प्रयागराज शहर के शिवकुटी थाना क्षेत्र में रविवार रात फल विक्रेता मो. अख्तर को गोली मारने का आरोपित फैसल ही असली वजह बताएगा। उसके साथी ने भले ही पुलिस के सामने जो कहानी बयां की, लेकिन उस पर हर कोई मुतईन नहीं है। अब पुलिस का दावा है कि आरोपित ही सच बयां करेगा। सोमवार देर रात और मंगलवार अलसुबह पुलिस ने उसकी तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन पकड़ में नहीं आया।
प्रयागराज में फल विक्रेता को गोली मारने का आरोपित फरार है, उसकी गिरफ्तार पर ही असली वजह पता चलेगी
प्रयागराज में फल विक्रेता को गोली मारने का आरोपित फरार है, उसकी गिरफ्तार पर ही असली वजह पता चलेगीप्रयागराज पुलिस फल विक्रेता को गोली मारकर जख्मी करने वाले आरोपित की तलाश कर रही है।
पुलिस ने फैसल के साथी अरमान को पूछताछ के लिए उठाया है। उसने बताया कि वह फैसल के साथ एक पान की दुकान पर खड़ा था। बगल में अख्तर भी मौजूद था। तभी अचानक गोली चल गई जो अख्तर के सिर में लग गई थी |
प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज शहर के शिवकुटी थाना क्षेत्र में रविवार रात फल विक्रेता मो. अख्तर को गोली मारने का आरोपित फैसल ही असली वजह बताएगा। उसके साथी ने भले ही पुलिस के सामने जो कहानी बयां की, लेकिन उस पर हर कोई मुतईन नहीं है। अब पुलिस का दावा है कि आरोपित ही सच बयां करेगा। सोमवार देर रात और मंगलवार अलसुबह पुलिस ने उसकी तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन पकड़ में नहीं आया।
आरोपित फसल के दोस्त ने कहा- घटना के पीछे कोई विवाद नहीं
पुलिस ने फैसल के साथी अरमान को पूछताछ के लिए उठाया है। उसने बताया कि वह फैसल के साथ एक पान की दुकान पर खड़ा था। बगल में अख्तर भी मौजूद था। फैसल बार-बार तमंचा निकालकर दिखाने और चलाने के बारे में कह रहा था। तभी अचानक गोली चल गई, जो अख्तर के सिर में लग गई थी। घटना के पीछे कोई विवाद नहीं था। हालांकि पुलिस अब आरोपित के पकड़े जाने के बाद भी सही वजह पता चलने की बात कह रही है।
शिवकुटी में फल के दुकानदार को गोली मारी गई थी
शिवकुटी थाना क्षेत्र के लाला की सराय मोहल्ले में रहने वाला अख्तर कटरा में फल की दुकान लगाता है। रविवार रात वह अकेले पैदल टहलते हुए मोहल्ले में पान की दुकान के पास पहुंचा था, गोली मार दी गई थी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी।
फैसल के खिलाफ दर्ज है केस
स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती अख्तर का इलाज चल रहा है। उसकी हालत में सुधार होने की बात कही जा रही है। पीडि़त के पिता मुन्ने की तहरीर पर शिवकुटी पुलिस ने फैसल के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। कर्नलगंज सीओ अजीत सिंह चौहान का कहना है कि फरार फैसल की तलाश में टीमें लगी हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके साथी अरमान ने किसी रंजिश की बात से इन्कार किया है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers