देश में होने जा रहे लोकसभा के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के कड़े निर्देश के बाद भी राजनितिक दलों द्वारा आचार संहिता का खुला उलंघन का मामला दिखाई पड़ने लगा है । इलाहाबाद कि संसदीय सीट से बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल होकर टिकट कि दावेदारी करने वाले पूर्व मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी के विरोध में पिछले दो दिनों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन करना आज भारी पड़ गया । निर्वाचन आयोग के कड़े फरमान के बाद भी सियासी दलों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करना अपनी मनमानी से कम नहीं है । इलाहाबाद के बालसन चौराहे के पास बने पंडित दीन दयाल मूर्ति स्थल पर अपने ही पार्टी के खिलाफ बिगुल फूंकना महंगा पड़ गया । हलाकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कल से पार्टी के दफ्तर के बाहर बाहरी व्यक्ति को पार्टी में शामिल करना और पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ाने कि बात से नाराज कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाताना शुरू कर दिया था । दरअसल बीएसपी के पूर्व मंत्री नंदी को बसपा से निस्कासित किये जाने के बाद बीजेपी में शामिल करने और इलाहाबद संसदीय सीट से पार्टी का उम्मेदवार बनाये जाने कि खबर से पार्टी के ही कार्यकर्ताओं में नारागजी नंदी नहीं बल्कि पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ उबाल मारने लगी थी आज जब नाराज कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतारकर नारेबाजी करने कि कोशिश कि तो मौके पर पहुंचे जिला प्रसाशन और पुलिस ने प्रदर्शन स्थल से इन सभी को खदेड़ दिया । मौके पर पहुंचे अधिकारीयों का कहना है कि चुनाव आचार संहिता लागू है और किसी को भी सार्वजनिक स्थल पर इस तरह का प्रदर्शन करना आचार संहिता का उल्लंघन है और अब इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए आगे लिखा पढ़ी कि तैयारी कि जायेगी ।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers