.REPORT:IMRAN LAIQ
चुनाव के इस मौसम में हर चीज पर चुनावी रंग चढ़ने लगा है...आपने नमो चाय और नमो मेहँदी के बारे में तो सुना होगा लेकिन अब नमो थाली भी बाज़ार में आ गयी है लेकिन इस बार नमो थाली अकेली नहीं है उसके मुकाबले के लिये रा-गा बास्केट भी बाज़ार में उपलब्ध है..अब ये आपके ऊपर निर्भर है की आप को कौन सा स्वाद पसंद आता है | इलाहाबाद के एक मशहूर रेस्तरां ने आम चुनावों के ठीक पहले मतदाताओं को जागरूक बनाने के मकसद से ग्राहकों के लिये दो ख़ास तरह की थाली तैयार करवाई है... पहली थाली का नाम है 'नमो थाली' और दूसरी का नाम है 'रा-गा बास्केट' ... नाम के मुताबिक दोनो थालियों के व्यंजन और कीमत भी अलग-अलग हैं.....नमो थाली में गुजरात के स्वाद के हिसाब से भोजन में मिठास के साथ केसरिया रंग का रायता भी है उसकी कीमत 110 रूपये है... जबकि रा-गा बास्केट में कांग्रेस के झंडे की तरह तीन रंग की चटनी परोसी जाती है और उसके कीमत केवल 90 रूपये हैं ...रेस्तरां में जब आप आप मेन्यू कार्ड मांगेंगे तो उसमे इन दोनों थालिओं के साथ आपको एक टैग लाइन भी पढ़ने को मिलेगी ...thik better..eat better & vote better... रेस्तरां में लंच और डिनर करने पहुँचने वाले लोगों के लिये ये मेन्यू कार्ड कौतुहल का विषय है ...वो अपने अपने स्वाद के हिसाब से नमो-थाली और रा-गा बास्केट ऑर्डर कर रहे हैं ...रा-गा बास्केट में भले की तीन रंग की चटनियाँ हों लेकिन यहाँ लोगों का चटपटा खाने की आदत ज्यादा है लिहाजा लोगों को नमो थाली ज्यादा भा रही है..भाजपा के समर्थक कई ग्राहकों का कहना है की वो खुद भी नमो थाली खा रहे हैं और दुसरे लोगों को भी सलाह दे रहे हैं की नमो थाली खाकर नमो के लिये वोट करें रेस्तरां ने इस ख़ास मेन्यू का नाम रखा है 'मिशन मई 2014' और मकसद है लोगों को मताधिकार के लिये जागरूक बनाना लेकिन लगता है की अभी यहाँ आम आदमी पार्टी के असर की ही तरह ..आम आदमी की थाली का स्वाद भी नहीं पहुँच पाया है |
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers