प्रयागराज। तिर्थो के राजा कहे जाने वाले प्रयागराज जहाँ गंगा यमुना सरस्वती का एक साथ मिलन होतां है जहां माघमेला अर्धकुम्भ मेला महाकुम्भ होता है ऐसे प्रयागराज के उस पवित्र भूमि पर लेटे हुए बड़े हनुमान जी के स्थान को कैन्टूमेन्ट एरिया को आर्मी से मुक्त कर उसे तीर्थस्थली घोषित कर पूरे दुनियाभर से प्रयागराज मे आने वाले सन्त महात्मा तीर्थयात्रि पर्यटक के लिए और पर्यटन को बढावा देने के लिए एक सुन्दर प्रयागराज का निर्माण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा0 आदित्य नाथ जी से प्रयागराज के अन्तराष्ट्रीय कलाकार समाजसेवी राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी निवेदन करते है कि ये त्रिवेणी संगम के स्थान को प्रयागराज मेला प्राधिकरण को जिम्मेदारी देकर जो देश विदेश से आने वाले पर्यटक जो बनारस आगरा खजुराहो तक ही सिमित रहते हैं उन्हे प्रयागराज तीर्थस्थली के भूमी को देखने के लिए बाध्य होना पढे ईससे पर्यटन को भी बढावा के साथ बेरोजगारो को रोजगार और सरकार के राजस्व को बढावा मिलेगा प्रयागराज के संगम छेत्र मे गंगा यमुना सरस्वती की 108 फिट की बढी बढी प्रतिमा के साथ भगवान शंकर की भी प्रतिमा लगे जो एक आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करे जहाँ भगवान ब्रम्हा ने दस महायग्य किया दारागंज मे स्थित दशाश्वमेध मन्दिर के साथ दशाश्वमेध घाट को सुन्दर घाट का निर्माण करे जहाँ सावन मे लाखो की संख्या मे आने वाले कावरिया जो दशाश्वमेध घाट से पवित्र गंगा जल ले जाकर बनारस के भगवान शिव पर चढाते है प्रयागराज मे 12 माधव परिक्रमा जिसके नगर देवता का प्राचीन मन्दिर बेणीमाधव भगवान का मन्दिर दारागंज में भारत के एकमात्र नागबाषूकी भगवान का मन्दिर जहाँ समुद्र कूप परिणा महादेव अच्छ्यबट अकबर का किला आनन्द भवन जैसे अनेको स्थान है ऐसे तीर्थस्थल को देश के प्रधानमंत्री जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी अपना ध्यान आकर्षित कर प्रयागराज को तीर्थस्थली पर्यटक स्थान घोषित कर तीर्थराज प्रयाग के गरिमा को बढाने की क्रिपा करे प्रयागराज के नागरिकों का आग्रह स्वीकार करे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers