.जिसे मरा हुआ समझ कर घर वालो ने दफना दिया वो ज़िंदा है, और अपने
प्रेमी के साथ शादी रचा ली है अब वो उसी के साथ रहना चाह रही है ,, जी हा हम बात कौशाम्बी जिले कि जहाँ के पूरब शरीरा की एक इण्टर में पढंने वाली छात्रा बारह दिन पहले फ़ोन से हुए प्यार में इस कदर पागल हो गयी की घर छोड़ कर प्रेमी के साथ भाग गयी , थाने में अपहरण का मुक़दमा कायम कराया गया ,इधर पुलिस तलाश कर ही रही थी कि तीन दिन पहले फतेहपुर जिले में ये युवती लाश मिली , लड़की के घर वालो अपनी बेटी के रूप में शिनाख्त किया और अंतिम संस्कार कर दिया। इधर जब लड़की को मालूम हुआ कि मेरे परिवार वाले मुझे मरा मान लिया है उसे ये बर्दास्त नहीं हुआ और वो प्रेमी के साथ माँ बाप के पास आ गयी , सामने ज़िंदा बेटी खड़ी देख घर वाले खुश तो हुए लेकिन घर में रखने को तैयार नहीं है। … इधर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है। पुलिस के लिए अब सबसे बड़ा सर दर्द ये है कि प्रीति जिन्दा है तो जिस लड़की कि लाश मिली वो कौन है… महिला थाने मे पुलिस की अभिरक्षा में सजी धजी दुल्हन के रूप में बैठी ये लड़की है प्रीती है जिसने एक मिस्ड कॉल से सूरत में बैठे राहुल को अपना दिल दे बैठी। बिना एक दूसरे को देखे हुए प्यार का परवान इस कदर चढ़ा कि दोनों घर से भाग कर शादी कर ली। अब एक दूसरे साथ जिन्दंगी गुजारने कि बात कह रहे है। कलतक जिस बेटी के प्यार में परिवार वालो ने एक मरी हुयी लड़की को अपनी बेटी समझ कर अंतिम संस्कार कर दिया था आज जब वो जिन्दा सामने है तो उसे अपनाने को तैयार नहीं है। इधर पुलिस अपहण के आरोपी युवक और उसके साथी को हड़कड़ी लगाकर एक अपराधी कि तरह जेल भेजने कि तैयारी कर रही है। पुलिस के सामने अब सबसे बड़ी समस्या ये है कि अब जब प्रीती ज़िंदा मिल गयी है तो वो लड़की कौन थी जिसकी लाश पुलिस को मिली थी पुलिस उसकी जांच में जुट गयी है। प्रीती और राहुल के प्यार का अब अंजाम क्या होगा ये तो राहुल के जेल से आने के बाद ही मालूम चलेगा इससे पहले पुलिस गलत शिनाखत बताकर बवाल करने वालो के खिलाफ कड़ी कारवाही करने कि सोच रही है ताकि फिर कोइ इस तरह का कदम न उठा सके।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers