परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर दिव्यांग अभ्यर्थियों का प्रदर्शन बुधवार को 17वें दिन बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर जारी रहा। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए ये दिव्यांग अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के समर्थन में अर्धनग्न प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण की अधिसूचना 2018 में जारी की थी लेकिन इस भर्ती में केवल 3 फीसदी आरक्षण दिया गया है। उच्च गुणांक वाले दिव्यांग अभ्यर्थी जिन्होंने सामान्य श्रेणी में चयनित अभ्यर्थियों के समतुल्य या उनसे अधिक गुणांक अर्जित किया है उन्हें भी दिव्यांग श्रेणी में ही चयनित माना गया है, जो गलत है। दृष्टिबाधित एवं श्रवणबाधित दिव्यांगजनों की बची हुई सीटों को चलन क्रिया बाधित अभ्यर्थियों से भरने की भी मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में बृजेश कुमार मौर्य, महावीर सिंह, अमरजीत सिंह, मनोज भारद्वाज, मुद्रिका यादव, उपेन्द्र मिश्रा आदि रहे। गुरुवार को कैंडल मार्च निकालेंगे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers