*ED के सामने आज पेश नहीं होंगी रिया, SC की सुनवाई होने तक मांगी मोहलत* सुशांत सिंह मामले की जांच के लिए बिहार से मुंबई आए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारनटीन से रिलीज कर दिया है. मालूम हो, बीएमसी के अधिकारियों ने उन्हें मुंबई आने पर जबरन क्वारनटीन कर दिया था. सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई और ED ने अपनी जांच शुरू कर दी है. गुरुवार को सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस में FIR दर्ज की. जिसमें रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों को आरोपी बनाया गया. जांच के लिए सीबीआई ने SIT का गठन किया है. इस टीम को गुजरात केडर के आईपीएस मनोज शशिधर हेड कर रहे हैं. सुशांत केस में ईडी ने रिया चक्रवर्ती को 7 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. रिया से उनकी प्रॉपर्टी और सुशांत संग लेन-देन को लेकर सवाल पूछे जा सकते हैं.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers