KAOSHAMBI:कौशाम्बी जिले के देवीगंज कसबे के एक सराफा व्यापारी ग्यारह साल के बेटे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है । अपहरण कर्ताओ ने सोमवार को सराफा व्यापारी के गाव के बाहर से बच्चे को उठाया था । जिसके बाद अपहरण कर्ताओ ने सराफा व्यापारी रामचंद्र सोनी को फोन कर 3 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी । अपहरण के बाद रामचंद्र ने अपहरण की सूचना सैनी पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मुकद्दमा तो दर्ज कर लिया, पर जाँच के नाम पर कौशाम्बी पुलिस के अधिकारी दो दिनों से इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर सके । तय समय पर अपहरण कर्ताओ द्वारा मांगी गई रकम न मिलने से बौखलाए बदमासो ने पिंटू की हत्या कर शव फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली इलाके के एक निर्जन स्थान पर फेक दिया । बच्चे की लाश मिलने की सूचना पर पिंटू के घर के लोगो को भी मिली तो मौके पर पहुचे रामचद्र ने लाश की शिनाख्त करते हुए उसकी पहचान कर ली । बच्चे की लाश को फतेहपुर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौप दिया है । बच्चे की हत्या के बाद रामचंद्र के घर में मातम की चीखे सुनाई पड़ती रही है । अपहरण और हत्या के इस सनसनीखेज मामले के बाद अपहरण कर्ताओ का सुराग लगा पाने में नाकाम कौशाम्बी पुलिस ने बवाल की आशंका से सहमी हुई है । पुलिस अधिकारियो ने लोगो के गुस्से को देखते हुए रामचंद्र के घर के बाहर भरी पुलिस बल तैनात कर दिया है ।
REPORT
KUMAR AJAY/SATENDR.
KAOSHAMBI
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers